अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पिता ने अपने बेटे के नाम खास पोस्ट लिखा है.
![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/25787585-a603-41b7-86cf-5bd073623980/big_b_abhishek.jpg)
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ को लेकर पोस्ट किया है. फिल्म ने एक अवॉर्ड फंक्शन में 3 अवॉर्ड जीते. इसे लेकर बिग बी ने खुशी जाहिर की.
![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/fb20b517-167b-46a4-ac64-5f76c38b4072/big_b_jpg.jpg)
बिग बी ने लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाएं, मेरी तारीफ और मेरा प्यार तुम्हारे लिए अभिषेक. तुमने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है.सबसे ज्यादा योग्य. सिर्फ यह ही नहीं बल्कि और भी कई… अतीत, वर्तमान और भविष्य में. इसपर जूनियर बच्चन ने कमेंट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया है.
![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/79784207-da49-4aa9-a86b-54a9125c1945/ghoomer_movie__4_.jpg)
घूमर 2023 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अभिषेक एक कोच के रोल में दिखे थे. जबकि सैयामी खेर ने एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर अनीना का किरदार प्ले किया था. इसका निर्देशन और लेखन आर. बाल्की ने किया था.
![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/2836017d-d023-4209-9679-fa29dcba12ba/abhishek.jpg)
अभिषेक बच्चन की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा. श्वेता ने अपनी बचपन की फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.
Also Read: Black OTT Release: 19 साल बाद ब्लॉकबस्टर मूवी ‘ब्लैक’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकेंगे फिल्म![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/7cc74c25-d2a3-4d10-9edf-6246c7751c31/abhishek_bachchan.jpg)
श्वेता बच्चन अपने भाई के लिए लिखती है, “ऐसा नहीं है- यदि आप जानते हैं तो आप जानते हैं; यह केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं. यह आपका बड़ा दिन है छोटे भाई – आशा है कि आप गीत का आनंद लेंगे. तुमसे प्यार है.”
अभिषेक की भतीजी और श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी अपने मामा के लिए प्यारा सा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, “सभी के पसंदीदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, खासकर मेरे. साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया.”
![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/0f2642e1-cad2-476a-9eac-e464cc4129e1/abhishek_bacchan_picture.jpg)
अभिषेक बच्चन के पास कई प्रोजेक्ट्स है, जिसमें अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित गुलाब जामुन है. इसके अलावा वो निर्देशक मनीष शर्मा की धूम की इस फ्रेंचाइजी में फिर से अभिषेक के साथ काम करने जा रहे हैं.
![Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, कह दी बड़ी बात 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/8ff1f947-be6b-4b70-bec2-d42aeeb12dcf/junior_bachchan.jpg)
अभिषेक बच्चन के पास रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित डांसिग डैड भी है, जिसमें वो अलग अंदाज में दिखेंगे. यह फिल्म नृत्य और भावनाओं के जादू को उजागर करने का वादा करती है.
अमिताभ बच्चन साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण है.
Also Read: ऐश्वर्या राय संग अनबन की खबरों के बीच एक-दूसरे से गले मिलते दिखे अभिषेक बच्चन और सलमान खान, VIDEO हो रहा वायरल