15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:28 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में महिला की व्यथा : 25 साल पहले मरे पति, अब भी नहीं मिला डेथ सर्टिफिकेट

Advertisement

प्रखंड की चुरुरिया पंचायत के मध्य विद्यालय चुरुरिया में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो की उपस्थिति में दर्जनों लोगों के बीच जॉब कार्ड बांटे गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद: प्रखंड की चुरुरिया पंचायत के मध्य विद्यालय चुरुरिया में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो की उपस्थिति में दर्जनों लोगों के बीच जॉब कार्ड बांटे गये. शिविर में पहुंची घुरनीबेड़ी की विधवा महिला रोशनी देवी ने कहा कि उसके पति की 25 साल पूर्व मौत हो चुकी है. लेकिन अब तक उसे विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिला. पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

- Advertisement -

बेटी की शादी के बाद मिट्टी का घर धंस गया. घुरनीबेड़ा में अपना घर छोड़ दलदली में भाई के घर में रह रही है. बीडीओ यस्मिता सिंह ने पंचायत से सत्यापन कर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही. इसके बाद पेंशन योजना का लाभ दिलाया जायेगा. इसी तरह चुरुरिया की देवकी मंझियाइन के पति किशुन किस्कू का आठ साल पूर्व निधन हो चुका है. उसे भी पेंशन नहीं मिल रही है. उसने बताया कि पिछले साल भी पेंशन के लिए आवेदन दिया था.

12 महिलाओं को मिला 10-10 हजार

इधर, शिविर में डीपीओ महेश भगत ने 12 महिलाओं को हड़िया-दारु नहीं बेचने का संकल्प दिलाते हुए बिना ब्याज 10-10 हजार का ऋण वितरण किया. सीओ राकेश भूषण सिंह ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर मुखिया कन्हाई चार, जिप सदस्य जेबा मरांडी, बीइइओ राजीव रंजन, नोडल पदाधिकारी विधान कु माजी, बीपीएम सुशील कुमार मुंडा, एलएस नीतू कुमारी, बीपीओ सुजीत कुमार, इफ्तिखार खान, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे.

गोविंदपुर. आसनबनी 2 पंचायत मेंसरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में 778 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 86 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया. शिविर में सीओ रामजी, मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज, पंचायत सचिव शंकर तिवारी, रोजगार सेवक अजीत कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

गोमो. िशनपुर पंचायत सचिवालय में शिविर का उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक मुमताज अली, प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश कुमार चौधरी, मुखिया अहमद अली ने किया. इस दौरान पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर दर्जनों आवेदन आये.

टुंडी. बेगनरिया पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि कुल 576 आवेदन आये. तत्काल 260 का निष्पादन किया गया. मौके पर सीओ एजाज हुसैन अंसारी, बीएओ बबलेश साह, बीपीओ उदित महतो सहित रोजगार सेवक, पंचायत सेवक आदि थे.

कतरास. बहियारडीह पंचायत सचिवालय में 17 लाभुकों के पेंशन की स्वीकृति दी गयी. 12 जॉब कार्ड के अलावा धोती-साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह, नंद किशोर गुप्ता, मुखिया गिरजा देवी, उप मुखिया धनंजय चौहान, राम कुमार आदि थे.

जिलाभर में 2160 आवेदन निष्पादित

धनबाद. राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों में चल रही आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को सभी प्रखंड से 7456 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 29 फीसदी यानी कुल 2160 आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादित कर दिया गया. गोविंदपुर प्रखंड से 1136, तोपचांची में 427, केलियासोल में 343, बाघमारा में 786, निरसा में 1160, बलियापुर में सबसे ज्यादा 1608, टुंडी में 576, एगारकुंड में 442 व पूर्वी टुंडी से 978 आवेदन प्राप्त हुए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें