![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9cfd887f-35a8-4cf8-83e7-e9f05aa73ea7/ira12.jpg)
आमिर खान की बेटी आयरा खान आज शादी के बंधन में अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ बंधने जा रही है . 2 जनवरी को उनकी प्री वेडिंग फंक्शन की कुछ झलकियां सामने आई थी.
![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/0b977b8c-414c-4bce-8f6b-bfb4c1eb20d1/ira_khan__6_.jpg)
अब आयरा खान की बुआ निखत ने वेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. ई- टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान आमिर खान की बहन निखत ने बताया कि ये शादी महाराष्ट्रीयन तरीके से नहीं बल्कि रजिस्ट्रार वेडिंग होगी. इस दौरान दोनों के परिवार वाले शामिल होंगे.
![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/28dfa507-2329-4111-bfde-4033978c65e7/ira_khan_engaged.jpg)
इसके अलावा निखत ने ये भी बताया कि बीते दिनों सभी परिवार वाले नुपुर के घर मेहंदी लेकर गए थे. उन्होंने कहा कि हमने मेहंदी सेरेमनी की और इस मौके पर महाराष्ट्रीयन स्टाइल को फॉलो किया था. सभी महिलाओं ने नौवारी साड़ी पहनी थी.
इसके अलावा निखत ने संगीत सेरेमनी को लेकर भी बात की और बताया कि कैसे वे और उनकी फैमिली तैयारियों में लगी हुई है. निखत ने बताया कि, हम सभी घर वाले संगीत के लिए ढोल पर गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/164a4ccf-f8df-423e-b8b2-154898fa0b47/ira_birthday.jpg)
यह एक कैजुअल संगीत होगा, हम ढोल बजाएंगे और सभी शादी के गाने गाएंगे. इसके लिए आमिर खान बेहद मेहनत कर रहे हैं. बनारस, लखनऊ और दिल्ली से हमारी फैमिली आई है.
![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/44a72f3a-f0de-4ca7-a7ae-aa66a6490a87/nupur2.jpg)
आमिर खान की लाडली को कौन-कौन से स्टार्स आशीर्वाद देने के लिए आएंगे, इसका खुलासा अभी नहीं चल पाया है, लकिन बीते दिनों आमिर खान को सायरा बानो और सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया था.
![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/39a75290-37ad-435e-be0a-08d8d16783c1/ira_khan.jpg)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग फैट इंडियन वेडिंग में सिर्फ खान और शिखारे परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे. वही बॉलीवुड सलेब्स 13 जनवरी को होने वाले रिसेप्शन में जिओ वर्ल्ड सेंटर में शिरकत करेंगे.
![आमिर खान की बेटी आयरा आज बनेंगी दुल्हनियां, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नहीं होगी शादी, बुआ ने दिया बड़ा अपडेट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/aac2db61-076f-4012-a719-aabde723ec7e/ira_pics.jpg)
आमिर खान ने नुपुर के बारे में कहा था कि वह एक बहुत प्यारा लड़का है. हम सब उसे पोपॉय बुलाते है, क्योंकि उनके पास पोपॉय जैसे हाथ हैं. जब आयरा डिप्रेशन में थी तब वो उसके साथ खड़ा रहा और इमोशनली भी और मेंटली भी. मुझे खुशी है की वो दोनों एक साथ इतने खुश है.
रिपोर्ट- खुशी सिंह