![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/915fa6ef-29fd-452a-8554-927d57f4c556/ira3.jpg)
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे संग सगाई कर ली. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है. कुछ महीने पहले ही नूपुर ने अपने घुटनों के बल बैठकर आयरा को प्रपोज किया था.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/efb5a032-a8ca-46d2-9ba3-4b137c3163c1/ira.jpg)
आयरा खान की सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेड गाउन में वो बला की खूबसूरत लग रही है. जबकि नूपुर शिखारे ब्लैक कोट-पैंट में काफी स्मार्ट लग रहे है. आमिर खान अपनी बेटी की सगाई में बेहद खुश दिखे. एक्टर ने मैचिंग पायजामे के साथ कुर्ता पहना हुआ था. सफेद दाढ़ी में उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो गया.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/f8b760f6-c410-4d7e-98ff-c3bd7b0e6524/ira4.jpg)
आयरा खान की सगाई में उनके करीबी परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे. एक्टर इमरान खान नीले रंग के ब्लेजर और पैंट में काफी स्मार्ट लगे. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज से अपने लुक को कंप्लीट किया.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/2f719146-742d-4889-bc83-9a5735057164/ira7.jpg)
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और आयरा की मां रीना दत्ता सगाई में एथनिक लुक में दिखी. उन्होंने व्हाइट और येलो कलर की साड़ी पहना था. बता दें कि आयरा, आमिर और रीना की बेटी है.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/7f9bc0e1-1786-48aa-8bd3-ee76f56ba13a/ira2.jpg)
आयरा की सगई में आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आई. उनके बेटे आजाद राव भी अपनी बहन की खुश में शामिल होने आए. इसमें जुनैद भी शामिल हुए. बता दें कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/3a59580e-b674-4f18-82d8-d970fd3f9990/ira5.jpg)
इस सेलिब्रेशन का हिस्सा आमिर खान की मां और आयरा खान की दादी ज़ीनत हुसैन भी बनी. बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक्टर की मां की तबीयत ठीक नहीं है.
![आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,Inside Pics 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/5e249d37-a407-4adb-a8b0-2a9f0712fd7e/ira6.jpg)
आमिर खान की दंगल की को-स्टार फातिमा सना शेख भी सगाई में दिखी. उन्होंने स्टाइलिश स्लीवलेस टॉप और पैंट पहना था.