![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/50f905f8-9f84-4ad5-a8e3-17eb6f4774a4/1_mesh.jpg)
मेष
कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. प्रसन्नता रहेगी.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/46521f3c-1d1e-400a-9f46-087dd87671f5/2vrish.jpg)
वृष
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/4bd5e400-0c44-4661-9e08-a288f2b902a2/3mithun.jpg)
मिथुन
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. बिगड़े काम बन सकते हैं. समाजसेवा करने का मन बनेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/54342c1a-e856-4821-b228-403805e7b844/4kark.jpg)
कर्क
किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/82a32352-288a-45c1-88f9-b821828b2055/5singh.jpg)
सिंह
मान-सम्मान मिलेगा. खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/13eb9d4c-71a4-4935-af0a-42620704d9bf/6_kanya.jpg)
कन्या
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/0c7189ca-1761-4310-bcd0-63068ffc6d70/7tula.jpg)
तुला
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.वृश्चिक
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e097bf9d-02b1-40e8-bbc2-7b7b2dd6128c/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें. बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e1e09871-d2c1-4c37-bc04-93a7bb6b9231/9_dhanu.jpg)
धनु
नौकरी में कार्यभार रहेगा. लाभ होगा. स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें. स्वास्थ्य पर व्यय होगा. दु:खद समाचार मिल सकता है.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/4b8048b2-6889-4d09-864f-62cbd924dc32/10makar.jpg)
मकर
विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/3ef19a66-8d7f-44d3-9cfb-4c33d60bd8bf/11kumbh.jpg)
कुंभ
कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं.
![आज का राशिफल, 07 सितंबर 2022: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/79fd4e5b-8fbb-462a-b9b4-fba16480c357/12meen.jpg)
मीन
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.