![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/368d0660-4134-48a6-b8e8-978a384af3c4/1_mesh.jpg)
मेष
मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और पुरुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/671b8eda-c467-4d59-a103-0775f5400a4a/2vrish.jpg)
वृष
दूसरों की तारीफ करें और खुले मन से बात करें, आपको भी लाभ मिलेगा. परिवार का भी पूरा समर्थन आपको मिलेगा. ब्राहमण को कुछ दान करें, आपको धन लाभ होगा.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c5fea3fb-3255-4d44-ab5f-d87f683ffd79/3mithun.jpg)
मिथुन
अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुकसान पहुँचाएंगे. हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/181d1b32-4778-499a-a5b5-c5af79ea8bbf/4kark.jpg)
कर्क
किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बदल की छाँव हमेशा नहीं रह सकती. किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a2a7f02c-9406-4c27-ac41-39fd425b5c92/5singh.jpg)
सिंह
अपने घर के बुजुर्गों को किसी धार्मिक स्थल पर ले जाने का प्लान बना सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. अपनी बात कहने के लिए आज आप बहुत उत्सुक रहेंगे. मंदिर में भगवान का दर्शन करें, जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c4b8c549-f4a3-477f-84d9-1857b0564e33/6_kanya.jpg)
कन्या
केवल एक दिन को नजर में रखकर जीने की अपनी आदत पर काबू करें और जरूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें. आत्मिक संतोष रहेगा. अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/f6b49352-ceb7-44d2-83e8-9ab61357d4de/7tula.jpg)
तुला
आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8ec426e4-e994-4ef3-ae71-d8274a335640/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक
आज आपकी कई तरह के लोगों से मुलाकात भी होगी. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e93bb252-4885-447d-b64a-3a71b118de37/9_dhanu.jpg)
धनु
प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर सकेंगे. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे. पिता से व्यावसायिक मार्गदर्शन मिल पाएगा. अपने काम में पूरी सजगता रखें. पूंजी निवेश करना लाभदायी रहेगा. आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/7baa7f90-0c57-475f-9525-18a54f965585/10makar.jpg)
मकर
उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/fa0c1966-eec1-4503-96d8-0d8a3f2c70f5/11kumbh.jpg)
कुंभ
आज अपना मोबाइल फोन अच्छी तरह से चार्ज कर लें, कोई जरूरी कॉल आ सकता है. शाम को इवनिंग वॉक आपकी सेहत के लिये बेहतर रहेगी. दिन भर अपने पास एक पीला रुमाल रखें, आपको खुशी और सफलता मिलेगी.
![सोमवार का राशिफल, 19 सितंबर 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/2288e4b0-871f-430b-a0eb-852c79139022/12meen.jpg)
मीन
आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. बच्चे घर में उत्साह और खुशीयों की सौगात लाएंगे. अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें इससे कोई स्थायी सफलता मिल जाएगी.