27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पीएम आवास योजना के 88 लाभुक की राशि सरेंडर सूची में शामिल, आखिरी मौका है जल्द बनायें घर

Advertisement

Jharkhand News, Sahibganj News, साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक तालबन्ना से लेकर वार्ड 28 तक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कुल 88 लाभुकों का नाम सरेंडर सूची में शामिल किया गया है. इन 88 लाभुकों में से 2 का पीएम आवास योजना का लाभ वर्ष 2015-16 से रखा हुआ है. वहीं, वर्ष 2016-17 में फेज एक, वर्ष 2017-18 में फेज एक, दो, तीन का और वर्ष 2019-20 में फेज एक की राशि है. सभी मिलाकर कुल 88 लाभुक ऐसे हैं जिसका प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि सरेंडर होने की सूची में शामिल है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, Sahibganj News, साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक तालबन्ना से लेकर वार्ड 28 तक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कुल 88 लाभुकों का नाम सरेंडर सूची में शामिल किया गया है. इन 88 लाभुकों में से 2 का पीएम आवास योजना का लाभ वर्ष 2015-16 से रखा हुआ है. वहीं, वर्ष 2016-17 में फेज एक, वर्ष 2017-18 में फेज एक, दो, तीन का और वर्ष 2019-20 में फेज एक की राशि है. सभी मिलाकर कुल 88 लाभुक ऐसे हैं जिसका प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि सरेंडर होने की सूची में शामिल है.

- Advertisement -

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के सहायक निदेशक शैलेश प्रियदर्शी ने कहा कि सरेंडर सूची के लाभुक अगर पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो कार्य शुरू करवाएं. सूची को अपडेट करके 30 जनवरी, 2021 तक सरेंडर सूची भेजने का निर्देश दिया था.

वहीं, नगर परिषद अब इन 88 पीएम आवास के लाभुकों को सूचित करके विभाग को सरेंडर लिस्ट भेज देगी. जो भी लाभुक लाभ लेना चाहते हैं वो नगर परिषद पीएमएवाई ऑफिस में संपर्क करें. सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव ने बताया कि सरेंडर लिस्ट में अंकित नाम के लाभुकों को पीएम आवास लाभ लेने का अंतिम मौका विभाग ने दिया है, जल्द ही लिस्ट विभाग को भेजा जायेगा.

Also Read: झारखंड: 6 साल में 365 बच्चों को परिवार ने फेंका, 203 की हो गयी मौत
सरेंडर सूची में अंकित 88 लाभुकों की स्थिति

वार्ड- 1
वार्ड- 1 के तालबन्ना निवासी पिंटू पंडित पिता स्वर्गीय रामनाथ पंडित, रेनू देवी पति/पिता उपेंद्र यादव, तेज नारायण यादव पिता राम दास यादव, रंजन ठाकुर पिता लगन ठाकुर.

वार्ड – 2

वार्ड- 2 से मुनी कुमारी पिता/पति विमल यादव, मोनी सिंह पिता/पति विनय सिंह, तालबन्ना निवासी देव कुमार यादव पिता हरदयाल यादव, शिव शंकर पासवान पिता रामबरन पासवान, अशोक यादव पिता संत लाल यादव, गौरी मोसमात पति/पिता स्व सागर यादव, तालबन्ना निवासी मंटू यादव पिता राजेंद्र प्रसाद यादव, मीरा देवी पति/पिता राज कुमार यादव.

वार्ड-3
वार्ड- 3 के बनिया पट्टी निवासी दीपा सिंह पति/पिता शंभु सिंह, दहला निवासी जितेंद्र कुमार सिंह पिता गोपाल सिंह, गुल्ली भट्टा निवासी गुड़िया देवी पति/पिता संजय सिंह, सहिदा खातून पति/ पिता इरसाद, मो इमाम खान पति/पिता मो साबीर अली.

वार्ड – 4

वार्ड- 4 से मजहरटोला निवासी मो साहब अली पिता सुभान मियां, पटनिया ओला निवासी मंजू देवी पति/पिता योगेंद्र चौधरी, नार्थ कॉलोनी निवासी सुमन देवी पिता/पति सहदेव हरि, रसूलपुर दहला निवासी इंदु देवी पति/पिता बद्री प्रसाद सिंह, सोनी देवी पति/पिता अर्जुन हरि, सविता देवी पति/पिता केदार पासवान.

वार्ड- 5
वार्ड-5 के दहला निवासी संजय कुमार रमानी पिता भानु रमानी, पप्पू राम पिता मटरू राम, दहला निवासी मुकुल चंद्र पासवान पिता भीखण पासवान, संजू देवी पति/पिता अमरदीप पासवान.

वार्ड- 6
वार्ड- 6 के दहला निवासी सुनील हरि पिता स्व महेंद्र हरि, दहला निवासी मानकी मोसमात पिता/पति अशोक दास वार्ड6 दहला, सोगनि मोसमात पति/पिता रघु दास, दहला निवासी सुगिया देवी पति/पिता लुखन दास, हबीबपुर निवासी मोसमात रंजू देवी पति/पिता स्वर्गीय लखन राय, रेनू देवी पति/पिता बरुण मंडल.

वार्ड- 8
वार्ड- 8 एलसी रोड से मो कलाम पिता मो सरीफ दुसाध पाड़ा, बेबी खातून पिता/पति बबलू अंसारी अंजुमननगर, मोसमात जरीना खातून पिता/पति मो जमाल अंजुमननगर, मो कलाम पिता अब्दुल हक, बंगाली टोला निवासी मो इमामुद्दीन पिता चमारी मिया, दुसाध पाड़ा निवासी निर्मला देवी पति नरेश यादव.

वार्ड – 9
वार्ड- 9 से बजरंगी प्रसाद मोदी पिता स्वर्गीय राम प्रसाद मोदी, जीटी रोड के बंगाली टोला से कृष्णा देवी पिता/पति राजेंद्र प्रसाद साह, दुसाध पाड़ा निवासी शांति देवी पति/पिता गोपाल पासवान.

वार्ड – 11
वार्ड- 11 के चौक बाजार निवासी रानी देवी पति/पिता नरेश पासवान, राजेश कुमार तांती पिता लखन लाल तांती, बनपर टोला निवासी राजू राम पिता सोहन राम, दहिया टोला निवासी उर्मिला देवी पति/पिता सागर पासवान, हबीबपुर निवासी किरण देवी पति/पिता नंद नंदन झा.

वार्ड- 13
वार्ड- 13 के बड़तल्ला स्ट्रीट निवासी झरना देवी पति/पिता करण साहनी, बडतल्ला स्ट्रीट निवासी राम कुमार यादव पिता जक्षु यादव, हबीबपुर निवासी अक्वारी खातून पति/पिता मुरासलिन, मो सलीम अंसारी पिता मो फेकन अंसारी.

वार्ड- 14
वार्ड- 14 के कुलिपाड़ा निवासी राजेश प्रमाणिक पिता स्व राज कुमार ठाकुर, गुल्ली भट्टा निवासी लक्ष्मी मोसमात पति/पिता रामजतन मंडल.

वार्ड- 15
वार्ड- 15 के हबीबपुर निवासी धीरण पासवान पिता स्व गंगा पासवान, मजहरटोला निवासी बीबी तामुन निशा पति/पिता इलियास, बीबी प्रवीण पति/पिता मो कमरूजमान.

वार्ड- 16
वार्ड- 16 के हबीबपुर निवासी मोसमात जोहरा खातून पति/पिता मो मंजूर, इमली टोला निवासी सुरेश कुमार यादव पिता सरगुन यादव.

वार्ड- 17
वार्ड- 17 के कमलटोला निवासी सुनंदा देवी पति/पिता महेंद्र राम.

वार्ड- 18
वार्ड- 18 के मजहरटोला निवासी मो समसुद्दीन अंसारी पिता स्व इनायत, मजहरटोला निवासी चुन्नी देवी पति/पिता रामविलास यादव, पुरानी साहिबगंज निवासी मनेजर सिंह पिता स्व सीताराम सिंह, मनोज सावरिया पिता महेश सावरिया, मुन्नीया देवी पति/पिता जनार्धन चौधरी, दीपक सिंह पिता मिश्रा सिंह.

Also Read: Crops in jharkhand : झारखंड में किसानों को मौसम ने दिया साथ, ठंड कम पड़ने से तेलहन और दलहन की हुई अच्छी खेती

वार्ड – 19
वार्ड- 19 से रोगिया देवी पिता/पति सोरैया मंडल, सकरुगढ़ निवासी सुमन देवी पति/पिता हीरा लाल सिंह.

वार्ड- 20
वार्ड- 20 के पोखरिया निवासी गणेश प्रसाद साह पिता नन्द किशोर साह, भोला रिख्याष्ण पिता गणेश रिख्याष्ण, सकरुगढ़ निवासी रंभा देवी पति/पिता आनंद कुमार पासवान.

वार्ड- 21
वार्ड- 21 के समलापुर निवासी कल्पना चौधरी पिता/पति विनोद चौधरी.

वार्ड- 22

वार्ड- 22 के सकरुगढ़ निवासी मनोज कुमार पिता स्व जगदीश गुप्ता, गैस गोदाम निवासी शैल कुमारी देवी पति/पिता कमलेश ठाकुर, धरूप चौधरी पिता सरल चौधरी, मीरा देवी पति/ पिता संजय चौधरी.

वार्ड- 23
वार्ड- 23 के चैती दुर्गा निवासी अशोक कुमार गुप्ता पिता जद्दू प्रसाद साह, नया टोला निवासी भोला मंडल पिता लोचन मंडल, रीना देवी पति/पिता उमेश पासवान, कमलटोला निवासी कलावती देवी पति/पिता सालिग्राम सिंह, कबूतरखोपी निवासी कुंदन देवी पति/पिता अरविंद हरिजन.

वार्ड- 24
वार्ड- 24 के पुरानी साहिबगंज निवासी अवधेश पंडित पिता सुखदेव पंडित, रेखा देवी पति राम प्रसाद यादव.

वार्ड- 25
वार्ड- 25 के कबूतरखोपि निवासी रीता मोसमात पति/पिता भूषण यादव.

वार्ड- 26
वार्ड- 26 के आजाद नगर निवासी सुदामिया देवी पति/पिता परमेश्वर तुरी.

वार्ड- 28
वार्ड- 28 के जिरवाबाड़ी निवासी वीणा देवी पति/पिता स्व कपिल देवदास.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें