13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 02:32 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

6th JPSC Result 2020: सब इंस्पेक्टर की बीवी बनीं झारखंड टॉपर, पति को भी 32वां रैंक

Advertisement

Jharkhand News, JPSC Result 2020: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन के बीच झारखंड के लिए एक अच्छी खबर आयी. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा छठी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम (6th JPSC Result 2020) जारी कर दिया गया. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के बादम निवासी गौतम कुमार के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का परिणाम दोहरी खुशी लेकर आया है. पहले प्रयास में खुद तो सफल हुए ही हैं, उनकी पत्नी सुमन गुप्ता को भी सफलता मिली है. उनकी पत्नी झारखंड टॉपर बनी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, JPSC Result 2020: बड़कागांव (हजारीबाग), कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन के बीच झारखंड के लिए एक अच्छी खबर आयी. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा छठी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम (6th JPSC Result 2020) जारी कर दिया गया. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के बादम निवासी गौतम कुमार के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का परिणाम दोहरी खुशी लेकर आया है. पहले प्रयास में खुद तो सफल हुए ही हैं, उनकी पत्नी सुमन गुप्ता को भी सफलता मिली है. उनकी पत्नी झारखंड टॉपर बनी है. पेश है संजय सागर की रिपोर्ट:

Also Read: 6th JPSC Result 2020 Declared : छठी जेपीएससी का रिजल्‍ट हुआ जारी, झारखंड को मिले 326 अधिकारी

दोनों प्रशासनिक सेवा श्रेणी में सफल हुए: वर्तमान में गौतम कुमार रांची में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पत्नी सुमन गुप्ता हजारीबाग पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्य कर रही है. सुमन गुप्ता का रोल नंबर 6801 3779 है. उन्होंने रैंक वन हासिल किया है, वहीं गौतम कुमार का रोल नंबर 6801 6819 है और उन्होंने 32वां रैंक हासिल किया है. दोनों ने बताया कि संयुक्त रूप से जेपीएससी की तैयारी कर रहे थे. दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी. गौतम कुमार के पिता पेशे से किसान हैं. गौतम के एक भाई जागो महतो वर्तमान में गढ़वा में प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं.

टॉपर बनने में प्रेरणादायक बने भाई: झारखंड की टॉपर बनीं सुमन गुप्ता व 32वें रैंक पर काबिज उनके पति गौतम कुमार, दोनों का प्रेरणादायक गौतम के संझला भाई जागो महतो (गढ़वा के बीडीओ) हैं. इन सभी के प्रेरणादायक प्रो सीपी दांगी (विनोबा भावे विश्वविद्यालय के व्याख्याता) भी हैं. इसके अलावे बड़कागांव प्रखंड स्थित बादाम क्षेत्र के शिक्षक रोशन राम, सदर अस्पताल में कार्यरत महादेव महतो, केरीगड़ा के शिक्षक हरिनाथ महतो, सोनबरसा के शिक्षक खौप लाल कुमार राम, बैंककर्मी जितेंद्र कुमार, खराटी से शिक्षक नागेश्वर साव का भी अहम योगदान रहा है.

सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं

सुमन गुप्ता ने बताया कि सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं हैं. उन्हों ने कहा कि सफलता पाने के लिए ईमानदार कोशिश व मेहनत की जरूरत होती है. सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता. टारगेट निर्धारित करें और सिलेबस के अनुसार मेहनत करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

एकाग्रचित होकर मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है

उन्होंने जेपीएससी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि मौजूदा परिवेश में विद्यार्थियों के पास धैर्य,सहनशीलता की कमी है. लक्ष्य तो निर्धारित कर लेते हैं, लेकिन उसे हासिल करने के लिए शॉर्टकट तलाशते हैं.जो ठीक नहीं है. आपको एकाग्र चित होकर मेहनत करनी होगी.

नौकरी की वजह से पढाई सिड्यूल करने में थोड़ी परेशानी होती थी

जब उनसे नौकरी करते हुए परेशानी की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि नौकरी की वजह से पढाई सिड्यूल करने में थोडी परेशानी होती थी. लेकिन फिर भी मैनेज कर लेती थी. सुबह छह बजे से आठ बजे तक पढाई करती थी. उसके बाद शाम छह बजे रात नौ बजे तक पढती थी.

Also Read: जेपीएससी रिजल्ट : पेसेंस के साथ तैयारी में जुटी रही क्रिस्टिना

झारखंड को मिले 326 अधिकारी

छठी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम (6th JPSC Result 2020) जारी होने के साथ ही झारखंड को 326 अधिकारी मिले हैं. आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं, वहीं चयनित अभ्यर्थी 27 अप्रैल को आयोग की इसी वेबसाइट पर प्राप्तांक देख सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि वेबसाइट पर डालनी होगी.

राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए 143 अभ्यर्थियों का चयन

जारी परिणाम में राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए 143 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें सामान्य वर्ग से 86 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसी श्रेणी में बड़कागांव प्रखंड के बादाम निवासी पति-पत्नी का भी चयन हुआ. पति गौतम कुमार की पत्नी सुमन गुप्ता झारखंड टॉपर बनी है. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग 1 से 08 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति से 15 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से 36 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसके अलावा झारखंड वित्त सेवा के लिए 104, झारखंड शिक्षा सेवा के लिए 36, झारखंड योजना सेवा के लिए 18, झारखंड सहकारिता सेवा के लिए 09, झारखंड सूचना सेवा के लिए 07, झारखंड पुलिस सेवा के लिए 06 और झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा के लिए 03 अभ्यर्थियों का चयन हुआ.

Undefined
6th jpsc result 2020: सब इंस्पेक्टर की बीवी बनीं झारखंड टॉपर, पति को भी 32वां रैंक 2

छठी जेपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर बनें अशोक कुमार राम

केरेड़ारी (हजारीबाग) : झारखंड लोग सेवा आयोग छठी जेपीएससी परीक्षा में केरेड़ारी के दो अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रखंड के बेला कराली निवासी अशोक कुमार राम (पिता भुनेश्वर राम) ने दिल्ली में तैयारी कर दूसरी बार में झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में सेकेंड टॉपर बनें. इससे पहले अशोक कुमार पांचवीं जेपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू के दौरान पिछड़ गये थे. मेहनत एवं लग्न से दूसरी बार की तैयारी में सफलता हासिल कर गांव समेत परिवार का मान बढ़ायें.

वर्तमान में जेएनयू (JNU) से इकोनॉमिक (Economics) से पीएचडी कर रहे हैं. वर्ग एक से आठ तक जमवारी के स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अशोक कुमार ने संत रॉबर्ट से मैट्रिक और संत कोलंबा से आइएससी किये. अशोक जीआरएफ में टॉपर रहें. इनके पिता भुनेश्वर राम और चाचा एक सरकारी शिक्षक हैं. घर-परिवार में शिक्षा का माहौल ने इस क्षेत्र में आने को प्रेरित किया. कड़ी मेहनत के बदौलत हर वर्ग में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहें हैं. इन्होंने कहा कि पिता के आत्मबल के करण ही जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें.

गोड्डा में प्रोबेशन पदाधिकारी हैं विजय कुमार

बतौर गोड्डा के प्रोबेशन पदाधिकारी विजय कुमार दास को छठी जेपीएससी परीक्षा में छठा स्थान मिला है. विजय कुमार दास के पिता जगेश्वर राम गांव बुंडू में ही खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं. इनका बचपन बुंडू जैसे अतिपिछड़े गांव में ही बीता है. विजय कुमार दास शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. इन्होंने शारदा बाल निकेतन बचरा मैट्रिक,आनंदा कॉलेज हजारीबाग से इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर तथा बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग से बीएड की पढ़ाई पूरी की. इन्होंने वाणिज्य विषय में नेट (NET) भी उत्तीर्ण कियें हैं.

इनका पहला चयन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में सहायक के पद पर 2014 में हुआ. उसके बाद व्यवहार न्यायालय, कोडरमा में सहायक के पद पर चयन हुआ. तत्पश्चात कई बार लगातार सफलताओं के बाद इन्होंने 5वीं जेपीएससी की परीक्षा में प्रोबेशन पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ, जो वर्तमान में गोड्डा जिले में पदस्थापित हैं. इस बीच पढ़ाई जारी रखें और आखिरकार छठी जेपीएससी में छठे रैंक प्राप्त करने में कामयाबी मिली. उनके इस सफलता से बुंडू पंचायत गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें