![Photos: अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, फोटो देख आप खुद को टूर पर जाने के लिए नहीं रोक पाएंगे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/56600dc1-df7d-469b-8677-c42bf6c0ef9b/h__1_.jpg)
India Places To Visit October: अक्टूबर के महीने में अगर आप घूमने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी फैमिली के साथ मौज-मस्ती करने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, फोटो देख आप खुद को टूर पर जाने के लिए नहीं रोक पाएंगे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bb773eb2-75ae-40ed-95b0-ea7c99052695/____1_.jpg)
नेपाल
नेपाल घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर होता है. इस समय के दौरान, आसमान साफ होता है और दृश्य शानदार होते हैं. ट्रेकर्स के लिए अक्टूबर और नवंबर के महीनों को सबसे अच्छा समय माना जाता है. नेपाल में घूमने के लिए काठमांडू, पोखरा, जनकपुर, लुंबिनी, इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम, नगरकोट, चांगुनारायण मंदिर, चितवन नेशनल पार्क, पशुपतिनाथ मंदिर, भरतपुर और स्वायंभुनाथ (मंकी मंदिर) है.
![Photos: अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, फोटो देख आप खुद को टूर पर जाने के लिए नहीं रोक पाएंगे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/32b1be3e-009d-4879-9851-04b5001c99d9/_____1_.jpg)
असम
असम घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना अक्टूबर है. यहां पर आपको घूमने के लिए कामाख्या मंदिर, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, उमानंद मंदिर, मानस राष्ट्रीय उद्यान, असम राज्य संग्रहालय, तारामंडल, नवग्रह मंदिर और नेहरू पार्क मिल जाएगा.
Also Read: ये रहा उत्तर प्रदेश की झांसी में घूमने के लिए पर्यटन स्थल![Photos: अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, फोटो देख आप खुद को टूर पर जाने के लिए नहीं रोक पाएंगे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/728eb546-c32f-4379-8499-e03d9ab14c92/___1_.jpg)
दार्जिलिंग
अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह दार्जिलिंग है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ का मौसम साफ रहने पर माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी दार्जिलिंग से दिखाई पड़ती है. दार्जिलिंग में टाइगर हिल है. यह चोटी कुल मिलाकर लगभग 2,590 मीटर (8,482 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और दार्जिलिंग शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से सूर्योदय का दृश्य बेहद खास होता है. सुबह के समय, यहां से खूबसूरत सूर्योदय का नजारा देखने लोग आते हैं. बता दें टाइगर हिल के अलावा दार्जिलिंग के बतासिया लूप, हिमालयन रेलवे, हैप्पी वैली, रॉक गार्डन और चाय बागान जरूर जाएं.
![Photos: अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, फोटो देख आप खुद को टूर पर जाने के लिए नहीं रोक पाएंगे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/24c8dc90-f76b-4d73-8d8e-ef9bbde72c5c/_______1_.jpg)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है. आप अगर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं तो आगरा, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, फ़तेहपुर सीकरी, अयोध्या घूमने जा सकते हैं. विदेशी पर्यटकों के बीच यूपी काफी लोकप्रिय है.
![Photos: अक्टूबर में भारत में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, फोटो देख आप खुद को टूर पर जाने के लिए नहीं रोक पाएंगे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f8137f3a-6749-4560-80cf-6c47eb7f71e9/______1_.jpg)
केरल
केरल को “भारत का मसालों का बगीचा” कहा जाता है. केरल अपने पर्यटन स्थल के लिए भी प्रसिद्ध है. अगर आप केरल घूमने की सोच रहे हैं तो यहां घूमने के लिए मुन्नार से लेकर अल्लेप्पी, कोच्चि, वायनाड और त्रिशूर मिल जाएगा. बता करें मुन्नार की तो यह एक प्रमुख पर्वतीय स्थल है. यह एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां आप घने वन, पहाड़ी श्रृंग, पानी की धाराएं और धुंधले मेघ देख सकते हैं. इसके अलावा कोच्चि भी घूमने जा सकते हैं. कोची को “केरल की कमर” भी कहा जाता है अगर आपको चाय के बगीचे का आनंद लेना है तो कोच्चि सबसे बेस्ट है.
Also Read: Goa Fashion Tips: जा रहे हैं गोवा घूमने तो ड्रेसिंग सेंस से न करें कंप्रोमाइज