17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:48 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 1992 सीट खाली, विद्यार्थी अब भी करा सकते हैं एडमिशन, जानें कैसे

Advertisement

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में करीब दो हजार सीट अब भी खाली है. इसके लिए विद्यार्थियों का एडमिशन अब भी हो सकता है. बता दें कि इन स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ. 13,580 सीट के लिए 42 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 1992 सीट रिक्त हैं. जिन विद्यालयों में सीट रिक्त हैं, उसमें विद्यार्थी अब भी नामांकन ले सकते हैं. विद्यालयों में एक जुलाई से कक्षाएं भी शुरू हो गयी है. कई विद्यालयों में नामांकन के बाद कुछ विद्यार्थियों ने टीसी ले लिया. राज्य सरकार द्वारा 80 विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. इन विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलायी गयी है. विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. अब जिन विद्यालयों में सीट रिक्त रह गयी हैं, वहां सीधा नामांकन लिया जा रहा है. राज्य के उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल 13,580 सीट है. इनमें से अब तक 11,588 बच्चों ने नामांकन लिया है. विद्यालय में 1992 सीट अब भी रिक्त है. विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया जून में पूरी की गयी थी. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. प्रवेश परीक्षा में लगभग 42 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. इतनी अधिक संख्या में आवेदन जमा होने के बाद भी विद्यालयों में सीट रिक्त रह गयी.

- Advertisement -

सिमडेगा में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन

राज्य में सात जिला में 95 फीसदी से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है. सिमडेगा में सौ फीसदी बच्चों का नामांकन हुआ है. इसके अलावा सरायकेला खरसावां में 99.74, दुमका में 98.09, लोहरदगा में 97.23, धनबाद में 97.14, देवघर में 95.41 एवं बोकारो में 95.14 फीसदी बच्चों का नामांकन हुआ है.

Also Read: झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में चयनित स्टूडेंट्स
12 जून से ले सकेंगे दाखिला, जानें किस स्कूल में कितनी सीट

रांची में 318 सीट अब भी हैं रिक्त

रांची में पांच उत्कृष्ट विद्यालय है. इन विद्यालयों में कुल 792 बच्चों ने अब तक नामांकन लिया है. विद्यालय में कुल 318 सीट रिक्त हैं. रांची में जिला स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय बरियातू, टीवीएस उच्च विद्यालय, मॉडल स्कूल कांके व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है. सभी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है.

साहिबगंज में सबसे कम नामांकन

उत्कृष्ट विद्यालय में सबसे कम साहिबगंज में नामांकन हुआ है. साहिबगंज में 67 फीसदी सीट पर ही नामांकन हुआ. जिला उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 925 सीट है, जिसमें से 621 सीट पर अब तक नामांकन हुआ है. राज्य के पांच जिला में 80 फीसदी से कम नामांकन हुआ है. जिसमें पलामू, चतरा, खूंटी, रांची व साहिबगंज शामिल है.

जिलावार सीट व नामांकन की स्थिति

जिला : सीट : नामांकन

सिमडेगा : 225 : 225

सरायकेला-खरसावां : 764 : 762

दुमका : 314 : 308

लोहरदगा : 505 : 491

धनबाद : 385 : 374

देवघर : 545 : 520

बोकारो : 185 : 176

गुमला : 505 : 461

हजारीबाग : 477 : 434

गिरिडीह : 812 : 735

लातेहार : 462 : 418

गढ़वा : 505 : 455

जिला : सीट : नामांकन

पाकुड़ : 365 : 327

गोड्डा : 315 : 282

जामताड़ा : 486 : 433

रामगढ़ : 425 : 363

पूर्वी सिंहभूम : 565 : 479

पश्चिमी सिंहभूम : 425 : 351

कोडरमा : 545 : 436

पलामू : 742 : 588

चतरा : 1185 : 934

खूंटी : 805 : 623

रांची : 1110 : 792

साहिबगंज : 925 : 621

Also Read: झारखंड : उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए सीट से दोगुना आये आवेदन, 30 मई को परीक्षा

204 पारा शिक्षकों की सेवा खत्म, 222 पर होगी कार्रवाई

दूसरी ओर, राज्य के 2305 सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो सका है. इसका मामला संबंधित बोर्ड और विवि स्तर पर लंबित है. इधर, जिलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करनेवाले 204 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. वहीं, 222 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जारी है. राज्य में जांच के दौरान 279 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं. 67 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. जांच के दौरान 67 ऐसे पारा शिक्षक भी मिले, जिनकी नियुक्ति सही प्रक्रिया के तहत नहीं हुई थी. 13 शिक्षकों पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें