17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 01:40 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद में 17 सब इंस्पेक्टर पदस्थापित और 105 ASI का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने 17 एसआई और 105 एएसआई का तबादला किया है. इसे लेकर जिलादेश जारी कर दिया है. और जल्द से जल्द नये पदस्थापन स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने सोमवार की देर रात 17 एसआई व 105 एएसआई का तबादला किया है. इसे लेकर श्री कुमार ने जिलादेश जारी कर दिया है. सभी पदाधिकारियों को अविलंब अपने नये पदस्थापन स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

17 सब इंस्पेक्टर का हुआ तबादला

बैंक मोड़ में पदस्थापित आदर्श कुमार को सिंदरी थाना, बैंक मोड़ में पदस्थापित रोहित कुमार रजक को टुंडी थाना, गोंदुडीह में पदस्थापित धर्मेंद कुमार सिंह को बरवाअड्डा थाना, मनियाडीह में पदस्थापित टिकेंद्र कुमार रंजन को पुलिस लाइन, पाथरडीह में पदस्थापित देवीदास मुर्मू को पुलिस लाइन, गोविंदपुर में पदस्थापित लक्ष्मण हांसदा को बैंक मोड़, गोविंदपुर में पदस्थापित राजन अधिकारी को जोरापोखर, बरवाअड्डा में पदस्थापित राजीव रंजन को पुलिस लाइन, टुंडी में पदस्थापित किशुन दास को पुलिस लाइन, टुंडी में पदस्थापित विजय सामड को पुलिस लाइन, नक्सल सेल में पदस्थापित संदीप कुमार गोविंदपुर, पुलिस लाइन में पदस्थापित गोपाल चंद्र घोषाल को गोविंदपुर, पुलिस लाइन में पदस्थापित सत्येंद्र कुमार पाल को टुंडी, पुलिस लाइन में पदस्थापित अमित कुमार को मनियाडीह, पुलिस लाइन में पदस्थापित संतोष कुमार राय को केंदुआडीह, पुलिस लाइन में पदस्थापित सौरभ चौबे को बैंक मोड़ व कतरास थाना में पदस्थापित पूजा कुमारी को महिला थाना में जेएसआइ बनाया गया है.

105 जमादार का तबादला

नारायण सिंह को बरोरा, मुकेश कुमार को ईस्टबसुरिया ओपी, राकेश पांडेय को हरिहरपुर, समर कुमार घोष को बाघमारा, सुरेश देवगम को पुलिस लाइन, अशोक कुमार यादव को कतरास, दयामनी लिंडा को पुलिस लाइन, कन्हैया प्रसाह साह को टुंडी, अमोद कुमार ठाकुर को महिला थाना, अरविंद कुमार सिंह को भागाबांध ओपी, शर्मानंद तिवारी को हरिहरपुर, प्रेम प्रकाश पांडेय को बाघमारा, अशोक कुमार तिवारी को महिला थाना बाघमारा, चिरंजीव कुमार रक्षित को महुदा थाना, कवलेश कुमार को पुलिस लाइन, उमा प्रसाद सिंह को टुंडी, सिद्धेश्वर बिरुली को भाटडीह, मनोज कुमार सिंह को खरखरी, सुदामा प्रसाद को गौशाला ओपी, मुन्ना तिवारी को जोरापोखर, दुबराज महली को पुलिस लाइन, शंभु नाथ पांडेय को पुलिस लाइन, अलोमनी केरकेट्टा को कतरास,

Also Read: Jharkhand New DGP: अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नये डीजीपी, धनबाद से रहा है उनका पुराना नाता

इमानएल सोरेन को यातायात, जवार प्रसाद यादव को यातायात, लखन सोय को पुलिस लाइन, मो आफताब आलम को बैंकमोड़, गंगा पासवान को राजगंज, ब्रेंनटियस हांसदा को धनबाद, नंदलाल राम को धनबाद, नीलम संजीव कुजूर को यातायात, अमरजीत कुमार भारद्वाज को यातायात, कुंदन कुमार सिंह टू को पुलिस लाइन, संतोष कुमार सिंह को धनसार, मनराज भुट कुमार को जोरापोखर, बसंती कुमार को पुलिस लाइन, शिवदर्शन राम को धनसार, सुभाष हेंब्रम बलियापुर, मो शाहीद अंसारी बैंकमोड़, सत्येंद्र नारायण सिंह थ्री को पुलिस लाइन, अर्जुन मांझी को सरायढेला, राजेश सिंह को धनसार, भुनेश्वर प्रजापति सरायढेला, मानकेश्वर गुरुंग मुनीडीह, मंगल सिंह गोप महिला थाना, कुंदर चौरसिया घनुआडीह, लोपो सिंह बारी पाथरडीह, महेश्वरी उरांव बैंकमोड़, कमलेश कुमार वन बैंकमोड़, चौधरी पाल मनियाडीह, रावण प्रसाद सिंह मैथन, परमेश्वर ठाकुर को तिलैया पैकेट, निरंजन प्रताप को पुलिस लाइन, उमाशंकर चौधरी मनियाडीह, थल्लु सोरेन मैथन ओपी, रामानंद झा सरायढेला, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह मैथन ओपी, प्रदीप कुमार सुधांशु घनुआडीह, बबलू सोरेन मैथन, छोटा बास्की पुलिस लाइन, सुनील कुमार धनबाद, मो अंजारूल हक मुनीडीह

Also Read: ‘मम्मी हमें छोड़ कहां चली गयीं’, धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे पूछ रहे सबसे यह सवाल

हीरा कुमारी जोगता, अरविंद कुमार टू बोर्रागढ़, अरविंद कुमार सिंह टू अलखडीहा, कामेश्वर महतो लोदना, खालिद एकबाल पुलिस लाइन, बुधु उरांव तेतुलमारी, अमित कुमार सिंह पुटकी, बंधना उरांव पुलिस लाइन, मार्शल पूर्ति पुलिस लाइन, राजू कुमार धनबाद, टुनटुन कुमार हरिहरपुर, साहेब कुमार गौड़ झरिया, सुरेश बुड़ी उली केंदुआडीह, गुपीन मुर्मू मनीडीह, रुप सिंह मुंडरी झ्रिया, महेश्वर राय ईस्ट बसुरिया, रजनीश कुमार सिंह अलखडीहा, महेश प्रसाद सिंह गोविंदपुर, संजय कुमार टू बरवआड्डा, परेश कुमार बर्द्धन पुलिस लाइन, विजय सिंह तियु यातायात, मो नसिम खां निरसा, कार्यानंद सिंह यातायात,

उमेश कुमार टुंडी, बेलस तिर्की गोविंदपुर, राजीव रंजन शर्मा बरवाअड्डा, सुंदर सिंह सोलंकी एमपीएल, सच्चिदानंद पासवान निरसा, दीपक कुमार कश्यप पूर्वी टुंडी, रघुवीर प्रसाद सिंह निरसा, अजित कुजूर पुलिस लाइन, चंद्रश्वर राय बरोरा, धनेश्वर सिंह महुदा, सुभाष चंद्र साहु पुलिस लाइन, रामाशीष प्रसाद यातायात, राकेश कुमार पाठक बरवाअड्डा, राजकुमारी देवी, बैंकमोड़, भवेश यादव बरवाअड्डा, देवीलाल हांसदा बरवाअड्डा, शशिकांत पांडेय निरसा, अमरनाथ मांझी कालूबथान, अमरेश सोलंकी गोविंदपुर व सुकरा उरांव को सरायढेला थाना में पोस्टिंग की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें