26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:27 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सरायकेला के 12 गांव उन्नत गांव के रूप में होंगे विकसित, उजानपुर गांव में पहले फेज में 40 लाख रुपये होंगे खर्च

Advertisement

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इसके तहत गांव में कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. गांव में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी. इस गांव के विकास के लिए पहले फेज में करीब 40 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : झारखंड के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड का उजानपुर गांव उन्नत गांव के रूप में विकसित होगा. डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत इस अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने इस योजना के तहत गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है. गांवों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं. इसी कड़ी में उजानपुर को झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम की ओर से डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत उन्नत ग्राम के रुप में विकसित करने के लिये चयन किया गया है. गांव में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी. पहले फेज में करीब 40 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

- Advertisement -

पहले फेज में पांच योजनाओं पर होंगे कार्य

गम्हरिया प्रखंड के उजानपुर गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत पहले फेज में करीब 40 लाख की लागत से पांच योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. लीडर एफएनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची की देखरेख में ग्राम स्तर पर गठित योजना कार्यांवयन समिति द्वारा कार्य किया जायेगा. इसमें गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिस्प्ले साइन बोर्ड लगाया जायेगा. साथ ही पीसीसी सड़क बनेगी. गांव में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. पेयजल को लेकर सोलर सिस्टम के साथ डीप बोरिंग कर 4000 लीटर की दो पानी टंकी लगायी जायेगी. कृषि कार्य को लेकर सोलर सिस्टम के साथ डीप बोरिंग कर 4000 लीटर की एक पानी टंकी लगायी जायेगी.

Also Read: झारखंड: मैट्रिक में 0.40 % स्टूडेंट्स कम हुए पास, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 % पास हुए बच्चे

उन्नत गांव के लिये सरायकेला-खरसावां जिले के 12 गांवों का चयन

डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के 12 अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम द्वारा राशि उपलब्ध कराकर कई गांवों में योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है. लीडर एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे पहले खरसावां प्रखंड के गोंडामारा-सामुरसाही गांव में योजना का क्रियान्वयन किया गया. उन्होंने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के डूंडरा, गांजिया, रायबासा, राजगांव, बड़काटांड, श्रीरामपुर व उजानपुर, सरायकेला प्रखंड के जोरडीहा व गोविंदपुर, ईचागढ़ के बकलटोरिया व हुटुप तथा खरसावां के गोंडामारा-सामुरसाही गांव उन्नत ग्राम के रूप में विकसित होंगे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: खूंटी में 1027 किलो डोडा के साथ वाहन जब्त, ड्राइवर व खलासी को जेल

मौके पर मुख्य रूप से लीडर एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची सचिव अरुण कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, सुधीर महतो, मांगीलाल महतो, उपप्रमुख बासुदेव महतो, भगत महतो, प्रकाश महतो, सुभाष महतो, जगदीश महतो, प्रकाश महतो, शैलेंद्र महतो, भवानी सतपथी, जन्नत हुसैन, दशरथ महतो, पंकज महतो, लक्ष्मण महतो, महिंद्रा महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें