Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
देशभक्ति गीत हो या प्यार के नगमे, लता मंगेशकर के 10 गाने जो अगले 100 साल तक सुने जायेंगे
Advertisement
'स्वर कोकिला' या बस 'लता दीदी'- उनकी गायकी की तरह उनका नाम लता मंगेशकर भी बस एक ही है. लेकिन अब ये अब ये सितारा डूब गया. उन्होंने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. 1942 में जब से उन्होंने मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है
‘स्वर कोकिला’ या बस ‘लता दीदी’- उनकी गायकी की तरह उनका नाम लता मंगेशकर भी बस एक ही है. लेकिन अब ये अब ये सितारा डूब गया. उन्होंने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. 1942 में जब से उन्होंने मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है, पीढ़ियों ने उनकी अनोखी सुरीली और रेशमी आवाज को प्यार और प्रशंसा की है. देशभक्ति की बात हो या प्यार निभाने की, उनके गाने 100 सालों तक लोगों को याद रहेंगे. उनकी खनकती आवाज का जादू बरबस ही लोगों को मोह लेता है.
- Advertisement -
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी उनका ये गीत देशभक्ति से जुड़े हर खास मौके पर कानों में गूंजता ही है. इस गाने के माध्यम से हम अपने वीर जवानों की शहादत को गर्व से याद करते हैं.