![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c00902d9-4de4-4890-9fe0-7b78630358e3/image___2024_01_02T115727_249.jpg)
मैरीगोल्ड
सर्दियों के लिए मैरीगोल्ड बहुत ही खूबसूरत फूल है. इससे आपके गार्डेन की शोभा चार गुणी बढ़ जाएगी. मैरीगोल्ड कई रंगों में एवेलेवल होते हैं. आप अपनी पसंद के रंग के अनुसार इसे लगा सकती है.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/49e157d3-93d2-4de0-b705-3da8b7b8dd9f/rose_price.jpg)
गुलाब
गुलाब हमेशा से सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है. इसे आप अपने गार्डेन में लगा सकते हैं. इसके कई तरह के वैरिएंट होते हैं. इसके अलावा इसमें कई तरह के कलर के भी आपके पास च्वाइस होती है.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e1833539-7a3f-4a3d-869d-09df46437c4b/image___2024_01_02T115847_636.jpg)
डैफोडिल
इसे नरगिस का पौधा भी कहा जाता है. इसकी सुगंध काफी भीनी-भनी होती है. पीला और सफेद रंग का यह फूल आपके घर की शोभा बढ़ाएगा और खुशबू बिखेरेगा.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b9192902-25e2-4bc2-90eb-e34179942256/image___2024_01_02T120021_883.jpg)
यह ठंड के मौसम में खिलने वाला पौधा है. यह चमकीला पीला रंग का होता है और सर्दियों में बहुत ही लुभावना लगता है.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/232c47ee-0186-47ce-86c1-de2e51db557f/image___2024_01_02T120157_815.jpg)
गमले में खिलाने के लिए यह फूल बिल्कुल परफेक्ट है. पतझड़ के समय इसे लगाने से सर्दियों में इसमें काफी फूल आएगें. ये फूल छोटे आकार के होते हैं.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/0ed0929c-6488-45ef-90b1-5ad82db88929/image___2024_01_02T120248_464.jpg)
मोगरा फूल अपनी सुंदरता और महक के लिए जाना जाता है. इसका उपयोग पूजा और गहनों की सजावट में भी होता है. इसे अगर सही तरह से लगाया जाए तो आपका पौधा इस फूल से लद सकता है.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a75905cb-ba16-4786-af4b-007def19d8e4/image___2024_01_02T120320_330.jpg)
परिजात को आम बोलचाल की भाषा में हरश्रृंगार भी कहते हैं. ये एक औषधीय पौधा है जिसके कई गुण होते हैं. इसके फूल काफी खुशबूदार होते हैं. इसके अलावा इसमें कई औषधिय गुण होते हैं.
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/aaa31b55-cd1f-4bbf-8b5c-d1c5881585a5/image___2024_01_02T120407_170.jpg)
रातरानी
आप रातरानी का पौधा भी अपने गार्डेन में लगा सकते हैं. इसकी महक बहुत अच्छी है. महक के साथ-साथ ये बहुत गुणकारी होते हैं. इसे जैसमीन के नाम से भी जाना जाता है.
Also Read: बच्चों को समय देकर खुद को साबित करें रिस्पांसिबल, ऐसे बने बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त
![ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/07a1f201-5e08-4aa4-b2c1-74d57bd9b7a7/image___2024_01_02T120439_773.jpg)
कामिनी
कामिनी फूल सफेद रंग का होता है और गुच्छों में खिलता है. ये फूल आकार में छोटे-छोटे होते हैं. इस फूल को खूबसूरती और महक के अलावा औषधिय गुण के लिए भी जाना जाता है. ये सदाबहार फूल है.
Also Read: ठंड में मुंह से बदबू आने की है समस्या, देसी उपायों को अपनाकर सांसों को रखें फ्रेश