Vast Haven 1 World’s First Commercial Space Station Photos Videos: अंतरिक्ष की सैर करने के लिए अब आपको ढेर सारी पढ़ाई कर एस्ट्राेनॉट बनने की जरूरत नहीं है. बस आपके पास पैसे होने चाहिए. पैसेवालों के लिए अंतरिक्ष की सैर आसान होती जा रही है. हाल ही में दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस मिशन लॉन्च किया गया, जो बहुत सफल भी रहा. इसी बीच दुनियाभर की कई कंपनियां नये स्पेस स्टेशन बनाने की योजना बना रही हैं, और इसमें स्पेस टेक कंपनी VAST एयरोस्पेस का नाम भी शामिल है, जो अपना कमर्शियल और लग्जीरियस स्पेस स्टेशन Haven-1 बना रही है.
Vast Haven 1: यहां से दिखेगा धरती और अंतरिक्ष का शानदार नजारा
वर्तमान में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी और सहयोगी एजेंसियों द्वारा निर्मित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ही अंतरिक्ष में मौजूद एकमात्र स्पेस स्टेशन है, लेकिन इसे साल 2030 तक डी-ऑर्बिट कर दिया जाएगा. इसी बीच खबर है कि दुनियाभर की कई स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनियां नये कमर्शियल स्पेस स्टेशन बनाने की योजना बना रही हैं. इनमें VAST एयरोस्पेस का Haven-1 स्पेस स्टेशन भी शामिल है. यह दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन बताया जा रहा है, जहां आम लोग भी जाकर ठहर सकते हैं और जहां से धरती और अंतरिक्ष के नजारे का शानदार अनुभव ले सकते हैं. VAST का दावा है कि कंपनी साल 2025 में अपना स्पेस स्टेशन Haven-1 लॉन्च कर देगी. कंपनी ने अपने X हैंडल पर भी स्पेस स्टेशन का फाइनल डिजाइन भी शेयर किया है.
![Vast Haven 1: लग्जरी होटल से दिखेगा धरती का शानदार नजारा, ये है दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन, देखें Video 1 Vasthaven1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/VastHaven1-1024x576.jpg)
![Vast Haven 1: लग्जरी होटल से दिखेगा धरती का शानदार नजारा, ये है दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन, देखें Video 2 Vast Space](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Vast-Space-1024x576.jpg)
Vast Haven 1: अंदर से कैसा दिखता है?
VAST का यह स्पेस स्टेशन अंदर से काफी लग्जीरियस फील देता है. कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है. Vast Haven 1 को लेकर अब तक जो रिपोर्ट्स आयी हैं, उनके मुताबिक इस स्पेस स्टेशन की लंबाई 10.1 मीटर और चौड़ाई 3.8 मीटर होगी. इसके अंदर एक डेक बनेगा, जिसमें खिड़की से लोग पृथ्वी का शानदार नजारा देख सकेंगे. इसमें यात्री आराम से सो भी सकेंगे और जीरो ग्रैविटी में भी उन्हें परेशानी नहीं होगी. खास बात है कि इसके अंदर फिटनेस सिस्टम यानी जिम भी होगा. इसके अलावा, एंटरटेनमेंट के लिए प्राइवेट रूम भी बनाये जाएंगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस स्पेस स्टेशन को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ मिलकर लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके लॉन्च में SpaceX के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. खबरों की मानें, तो पहले मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री इसमें शामिल होंगे, जो Haven 1 के अंदर 30 दिन बिताएंगे.
![Vast Haven 1: लग्जरी होटल से दिखेगा धरती का शानदार नजारा, ये है दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन, देखें Video 3 Vastvast](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/VastVast-1024x576.jpg)
![Vast Haven 1: लग्जरी होटल से दिखेगा धरती का शानदार नजारा, ये है दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन, देखें Video 4 Vastspace](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/VastSpace-1024x1024.jpg)
Haven-1 / Vast Space
Bizarre News: अब गर्लफ्रेंड को ले जाएं अंतरिक्ष में डिनर डेट पर, जानिए कितने पैसे होंगे खर्च
Meta Orion AR Glass: क्या स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकता है मेटा का स्मार्ट ग्लास ऑरियन?