Elon Musk Announce Free Premium Features For These X Users : एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म की तरफ यूजर्स को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर नयी घोषणाएं कर रहे हैं. एलन मस्क ने इसी क्रम में एक ताजा जानकारी शेयर की है. दरअसल, एलन मस्क ने अपने हालिया एक्स पोस्ट में इस बात का ऐलान किया है कि वह कुछ यूजर्स को एक्स प्लैटफॉर्म पर मुफ्त प्रीमियम फीचर्स देंगे.
![Elon Musk का बड़ा ऐलान- एक्स प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को मुफ्त मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, ये है शर्त 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elonmuskfreexpremium.jpg.png)
एक्स प्लैटफॉर्म प्रीमियम के सभी फीचर्स मुफ्त
एलन मस्क ने अपने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट डाल कर इस बात की जानकारी दी है कि 2500 वेरीफाइड सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स वाले यूजर्स को अब एक्स प्लैटफॉर्म प्रीमियम के सभी फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे. आपको बता दें कि वेब यूजर्स के लिए एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की भारत में शुल्क प्रतिवर्ष 2590 रुपये है.
Elon Musk को पसंद नहीं आया Google का AI टूल Gemini, कर दिया ऐसा कमेंट
एक्स प्रीमियम प्लस फीचर्स किन यूजर्स को मिलेंगे मुफ्त
एलन मस्क ने अपने ताजा पोस्ट में प्रीमियम प्लस को लेकर भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि प्लैटफॉर्म पर 5000 से अधिक वेरीफाइड सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स वाले यूजर्स को प्रीमियम प्लस के फीचर्स का फायदा मुफ्त में मिलेगा. भारत में एक्स प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को 13,600 रुपये प्रति वर्ष देना होता है. इससे पहले, हाल ही में एलन मस्क ने कहा था कि ग्रॉक एआई टूल, एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
![Elon Musk का बड़ा ऐलान- एक्स प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को मुफ्त मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, ये है शर्त 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elonmuskfreexpremium2.jpg.png)
Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail
एक्स प्रीमियम और एक्स प्रीमियम प्लस प्लान की क्या है कीमत?
एक्स दो पेड प्लान ऑफर करता है- प्रीमियम और एक्स प्रीमियम प्लस. एक्स प्रीमियम की कीमत कीमत 650 रुपये मंथली है और एन्युअल प्लान 6800 रुपये का है. वहीं, एक्स प्रीमियम प्लस की कीमत 1300 रुपये मंथली और 13600 रुपये का एक साल का प्लान है.
एक्स प्रीमियम और एक्स प्रीमियम प्लस प्लान के फीचर्स क्या हैं?
एक्स प्रीमियम के फीचर्स की बात करें, तो इसमें सामान्य यूजर्स की तुलना में 50% कम विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इसके साथ ही, सब्सक्राइबर को एडिट पोस्ट, लॉन्ग पोस्ट, अन-डू पोस्ट और वीडियो के बड़े पोस्ट करने की सहूलियत भी मिलेगी. इसमें ब्लू टिक भी मिलेगा. एक्स प्रीमियम प्लस में यूजर्स को शुल्क ज्यादा देना होता है और इसके बदले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और कोई विज्ञापन भी दिखाया नहीं जाता है. इसमें सब्सक्राइबर्स को कई कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिलते हैं.