सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपना एक रीचार्ज प्लान महंगा कर डाला है. बीएसएनएल के एक सस्ते रीचार्ज प्लान वैलिडिटी कम हो गई है. जब इस प्लान की वैलिडिटी कम हो गई है तो जाहिर तौर पर यह प्लान अब महंगा हो गया है.
![सरकारी कंपनी का 99 वाला यह रीचार्ज हो गया महंगा 1 Bsnl Recharge Plan 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/BSNL-Recharge-Plan-1-1024x597.jpg)
बीएसएनएल ने किस प्लान की वैलिडिटी घटाई?
बीएसएनएल ने अपने जिस प्लान की वैलिडिटी घटाई है, वह 99 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान है. इसमें अब यूजर्स को 17 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, जो पहले 18 दिनों की थी. प्लान में यह बदलाव देशभर के सभी टेलीकॉम सर्कल के लिए है.
BSNL का बंद नंबर दोबारा कैसे चालू कराएं? जानें आसान तरीका
![सरकारी कंपनी का 99 वाला यह रीचार्ज हो गया महंगा 2 Bsnl Cheapest Recharge Plan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/BSNL-Cheapest-Recharge-Plan-1024x555.jpg)
क्या मिलेंगे बेनिफिट्स?
बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में 17 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान के साथ किसी तरह का बेनिफिट नहीं मिलेगा. इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा ऑफर नहीं मिलेगा. यह रीचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो केवल कॉलिंग के लिए फोन रीचार्ज कराते हैं.
![सरकारी कंपनी का 99 वाला यह रीचार्ज हो गया महंगा 3 Bsnl 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/BSNL-3-1024x590.jpg)
कितना महंगा हो गया प्लान?
बीएसएनएल के 99 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स पहले 18 दिनों की वैलिडिटी पाते थे. अब चूंकि प्लान की वैलिडिटी कम हो गई है, ऐसे में यूजर्स को इसके लिए हर दिन 5.5 रुपये की जगह 5.82 रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे.
![सरकारी कंपनी का 99 वाला यह रीचार्ज हो गया महंगा 4 Jio Airtel Bsnl Vi Recharge 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jio-airtel-bsnl-vi-recharge-1-1024x683.jpg)
क्या सभी कंपनियां महंगे करेंगी प्लान्स?
हाल ही में एयरटेल ने भी अपने दो रीचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. भारती एयरटेल के चैयरपर्सन सुनील भारती मित्तल समय-समय पर टेलीकॉम कंपनियों को इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए रीचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की वकालत करते रहे हैं. ऐसे में संभव है कि आनेवाले समय में जियो, वीआई और एयरटेल भी अपने प्लान्स महंगे कर सकती हैं.