BSNL Good News: बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने मोबाइल नेटवर्क पर बढ़ रही स्पैम कॉल्स की समस्या से निपटने के लिए एक स्पेशल प्लान बनाया है.
AI और ML का इस्तेमाल
स्पैम से निबटने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बीएसएनएल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल करने को तैयार है. इस नये टेक्निकल सॉल्यूशन को अगले महीने आयोजित होने जा रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पेश किया जाएगा. उम्मीद है, इससे टेलीकॉम सेक्टर में एक नयी दिशा दिखाई देगी.
![Bsnl Good News: बीएसएनएल यूजर्स को चूना लगाना आसान नहीं, हो गया तगड़ा इंतजाम 1 Bsnl Spam Protect.jpg 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/bsnl-spam-protect.jpg-1.png)
BSNL ने X हैंडल पर दी जानकारी
BSNL ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के अपने हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया- हमने स्पैम कॉल्स की पहचान और उन्हें रोकने के लिए AI और ML आधारित सॉल्यूशन तैयार किया है. यूजर्स को अनचाही कॉल्स और मैसेज से सुरक्षा प्रदान करना हमारा उद्देश्य है.
स्पैम का मुकाबला करने की तैयारी
भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से इस बात की घोषणा की है कि वह अपने मोबाइल नेटवर्क पर स्पैम कम्यूनिकेशन का मुकाबला करने के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग (एआई / एमएल) संचालित समाधान लॉन्च करने की तैयारी में है.
![Bsnl Good News: बीएसएनएल यूजर्स को चूना लगाना आसान नहीं, हो गया तगड़ा इंतजाम 2 Bsnl Spam Protect 2.Jpg](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/bsnl-spam-protect-2.jpg.png)
BSNL यूजर्स तक पहुंच नहीं पाएगा स्पैम
बीएसएनएल के इस नये सॉल्यूशन के अस्तित्व में आ जाने से यह स्पैम मैसेजेस को पहले ही पहचान लेगा और उन्हें BSNL के ग्राहकों तक पहुंचने से पहले ही बेकार और निष्क्रिय बनाकर हटा देगा. भारत संचार निगम लिमिटेड इस नये सॉल्यूशन को भारत मोबाइल कांग्रेस 2024 में दिखाएगी. 15-18 अक्टूबर को आयोजित होनेवाला यह एक बड़ा टेलीकॉम इवेंट होगा.
BSNL 4G Mobile: आ रहा बीएसएनएल का सस्ता फोन, मुकेश अंबानी की अब बढ़ेगी टेंशन?