April Fools 2024 Wishes Quotes: मौजूदा समय में व्हाट्सऐप हमारे डेली लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. ऐसे में हम किसी भी इवेंट या फिर किसी भी खास डे को सेलिब्रेट करने के लिए मजेदार व्हाट्सऐप स्टेटस या फिर व्हाट्सऐप मैसेज तो भेजते ही हैं.
इस बीच अब 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाना है, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले कुछ ऐसे व्हाट्सऐप स्टेटस और कुछ ऐसे व्हाट्सऐप मैसेज के बारे में जिसके जरिए आप 1 अप्रैल को मनाया जाने वाला मूर्ख दिवस को और भी एंजॉय कर सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स April Fool वीडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की मदद लें. आईफोन यूजर्स ऐपल ऐप स्टोर पर जाएं
एंड्रॉयड यूजर्स फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और April Fool Funny Video सर्च करें. यहां आपको कई वीडियो स्टेटस ऐप दिखेंगे. जिसकी सबसे अच्छी रेटिंग और रिव्यू हो, उस स्टेटस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें
यहां से अपनी पसंद का वीडियो डाउनलोड करें और स्टेटस पर लगा दें. आप यदि वीडियो डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो आप सीधे शेयर ऑप्शन पर जाकर भी वीडियो को व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा सकते हैं. इसके अलावा, इन वीडियो को मैसेज के रूप में भी अपने नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
आइए बात करते हैं कुछ ऐसे स्टेटस और मैसेज के बारे में जिसे आप आपने व्हाट्सऐप स्टोरी में अपडेट कर सकते हैं. ये व्हाट्सऐप स्टेटस और मैसेज कुछ इस प्रकार से हैं –
April Fools` Day 2024
हकीकत समझो या अफसाना, अपना समझो या बेगाना.
बीत चुका आपका ज़माना, शायद पड़े आपको जाना.
इसलिए फर्ज़ था अपको बताना, कि 1 अप्रैल आ रही है.
तैयार हो जाओ, आपको है उल्लू बनाना.
Happy April Fools’ Day 2024
जब तुम आईने के पास जाते हो, तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
April Fools` Day 2024
जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता है, April Fool April Fool
Wish You a Happy April Fool.
सीने में दिल, दिल में दर्द, दर्द में यकीन, यकीन में ख्याल.
April Fools` Day 2024
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर, तस्वीर में सिर्फ आप, इतना डरावना ख्वाब.
बाप रे बाप. Wish You a Happy April Fool.
इस कदर हम आपको चाहते हैं, कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं.
April Fools` Day 2024
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
Wishing You a many more Happy April Fools’ Day.
Also Read: WhatsApp यूजर्स कर पाएंगे इंटरनेशनल पेमेंट, कंपनी ला रही नया फीचर
Also Read: 1 अप्रैल को मनाया जाता है अप्रैल फूल डे, जानें क्या है इस दिन से जुड़ा इतिहास