बम बनाने के आरोप में युवक अरेस्ट
दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के तिलीपाड़ा इलाके में गत शनिवार को तीन देसी बम बरामद किये गये थे.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के तिलीपाड़ा इलाके में गत शनिवार को तीन देसी बम बरामद किये गये थे. मामले की जांच में पुलिस ने प्रवीण चट्टोपाध्याय नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ से पुलिस भी हैरत में है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखकर उसने बम बनाने का तरीका सीखा और बम बनाया. बम बनाने की सामग्री युवक को कहां से मिली.
पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है