16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:46 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : संदेशखाली की 5 महिलाओं समेत 11 पीड़ितों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बांकुड़ा के प्रत्याशी ने की पूजा

- Advertisement -

बांकुड़ा,मुकेश तिवारी :तालडांगरा के विधायक और इस साल के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भैरव स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने कामना की. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ हो जायें और हमारा मार्गदर्शन करें. इस दौरान बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, पूर्व विधायक शंपा दरीपा समेत अन्य उपस्थित रहे. वहीं, बांकुड़ा व विष्णुपुर में भी विभिन्न मंदिरों में ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ पूजा की गयी.

संदेशखाली की 5 महिलाओं समेत 11 पीड़ितों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

संदेशखाली की 5 महिलाओं समेत 11 पीड़ितों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात. अत्याचार की सुनाई आपबीती. राष्ट्रपति ने जताया दुःख.

तृणमूल सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह और तमलुक के सांसद दिब्येंदु अधिकारी आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन दोनों नेताओं का स्वागत किया. दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के भाई हैं.

कोलकाता समेत जिलों में बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी का अहसास लोगों के लिये परेशानी का सबब बन जाता है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार गर्मी शुरू होने से पहले ही बारिश (Rain) और तूफान की आशंका जताई थी. इसी तरह शनिवार से मंगलवार तक राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तटीय जिलों और पश्चिमी जिलों में अधिक बारिश होने का अनुमान है. शनिवार और मंगलवार को और बारिश का अनुमान है. हालांकि उत्तर बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा.

42 सीट है 1 बार में चुनाव होना चाहिए : शशि पांजा

सीएए के कार्यान्वयन पर तृणमूल नेता शशि पांजा ने कहा, "हमारी पार्टी से प्रतिनिधि ECI के बेंच से मिले. हमने उस समय 2 बातें रखीं कि चुनाव एक बार ही होना चाहिए. कुल 42 सीट है 1 बार में चुनाव होना चाहिए. दूसरी बात हमने कही की केंद्रीय बल बंगाल में आ चुके हैं. उनके द्वारा किसी वोटर को प्रभावित करने का काम नहीं होना चाहिए.

बुदबुद में हाइवे के किनारे युवती का प्लास्टिक में लिपटा शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Durgapur Police Commissionerate) के तहत बुदबुद थाना इलाके के कोटा ग्राम और साधु नगर के मध्य 19 नंबर हाईवे के किनारे मौजूद झाड़ियों से शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल समेत बुदबुद थाना प्रभारी मनोजीत धारा मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. शव का मुआयना करने के बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. हाईवे के किनारे इस इलाके में अज्ञात युवती का शव जिस तरह प्लास्टिक में लिपटा हुआ मिला है उससे पुलिस का प्राथमिक अनुमान है की युवती की हत्या कर शव को अपराधी यहां फेंक कर भाग गए है.

असम के भाजपा मंत्री ने बर्दवान में किया पूजा अर्चना, प्रवास कार्यक्रम किया शुरु

बर्दवान/पानागढ़ ,मुकेश तिवारी : लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पहुंचे असम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा कानून एवं न्याय मंत्री रंजीत कुमार दास ने रायान गांव के दक्षिणेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता के साथ प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की तानाशाही सरकार और राज्य की अराजकता के खिलाफ जमकर रोष जताया. उन्होंने कहा की बंगाल में इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा परिवर्तन लाएगी. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के नेताओं और मंत्रियों के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है.

बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह और शुभेन्दु अधिकारी के भाई दिव्येन्दु पहुंचे दिल्ली

बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह और शुभेन्दु अधिकारी के भाई दिव्येन्दु पहुंचे दिल्ली. आज दोपहर भाजपा में शामिल होने की सम्भावना.

भाजपा सांसद निरहुआ ने कहा, पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं पार्टी करेगी तय

पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार (BJP candidate) कौन होगा, इसे लेकर रहस्य अभी बरकरार है. इस बीच, भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ के एक दिवसीय आसनसोल दौरे ने रहस्य को और भी बढ़ा दिया है.आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आसनसोल पहुंचे. इस दौरान सांसद निरहुआ ने मां घाघरबुडी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही पवन सिंह को लेकर कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं.

ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर

ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर.चोट की आज फिर होगी जांच. कालीघाट स्थित सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा. पीछे से धक्का कैसे लगा? भाभी काजरी बनर्जी का बयान- 'घर में उन्हें धक्का कौन मारेगा?' लालबाजार पुलिस कर रही जांच.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें