जिसने आपकी मदद की हो, उसे ही वोट दें : देव
जिस पार्टी का नेता आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, उसे ही आप वोट देकर विजयी बनायें.
हावड़ा. सांकराइल के राजबाड़ी मैदान में हावड़ा सीट से तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के समर्थन में रविवार रात को आयोजित एक चुनावी सभा में सांसद व अभिनेता देव ने कहा कि मैं आपलोगों से सिर्फ यह कहने आया हूं कि जिस पार्टी का नेता आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, उसे ही आप वोट देकर विजयी बनायें. चुनाव के समय वोट मांगने वाले नेता को नकार दीजिए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जो भी उम्मीदवार जीते, वह अपने इलाके में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाये. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद कई सरकारी योजनाएं शुरू की गयी हैं और इसका लाभ लोगों को मिल भी रहा है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए देव ने कहा कि महंगाई को रोकने में केंद्र पूरी तरह विफल रहा. बंगाल में विपक्ष के पास कोई मौका नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ और उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रसून बनर्जी की जीत इस बार भी तय है.