आठ टन अवैध कोयले के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में कांकसा के विदविहार ग्राम का निवासी हेमंत बाउरी और झारखंड के दुमका का निवासी इलेक्शन टुडू शामिल हैं.
दुर्गापुर. दुर्गापुर थाने की पुलिस ने इलाके में अवैध तरीके से चल रहे हैं कोयला कारोबार का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के पारुलिया जंगल में छापामारी करते हुए आठ टन अवैध कोयले के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में कांकसा के विदविहार ग्राम का निवासी हेमंत बाउरी और झारखंड के दुमका का निवासी इलेक्शन टुडू शामिल हैं. रविवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के पश्चात उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर थाना क्षेत्र के पारुलिया के पास जंगल में कोयला व कोयला के छाई का स्टॉक रखा हुआ था. तस्कर पांडेश्वर, लावदोहा के विभिन्न इलाके से अवैध तरीके से कोयला लोड कर मोटर साइकिल के जरिए लाया करते हैं. उस कोयले को पारुलिया के जंगल में स्टॉक किया जाता है. फिर उस कोयले को बड़े छोटे वाहनों में लादकर शहर के विभिन्न फैक्टरियों में भेजा जाता है. शनिवार की रात सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाने की पुलिस ने छापामारी कर आठ टन कोयले के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कोयले के अवैध कारोबार में गिरोह सक्रिय है. फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी है. गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है