नयी सरकार बनाने में तृणमूल कांग्रेस का रोल होगा अहम : अभिषेक बनर्जी
णमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में रोड शो किया.
कोलकाता . तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में रोड शो किया. बजबज चड़ियाल मोड़ से शुरू हुआ शोड शो पुजाली नगरपालिका के पास आकर खत्म हुआ. इसके बाद अभिषेक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है और बंगाल में भाजपा के शरीर का सारा हिस्सा टूट चुका है. एक जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही भाजपा बंगाल में ‘ताबूत में बंद’ हो जायेगी यानी भगवा दल का राज्य में सूपड़ा साफ हो जायेगा.” श्री बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार बंगाल और यहां के लोगों के विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटी है. पिछले तीन साल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य का करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये बकाया है. यह राशि केंद्र नहीं दे रहा है. इस बार केंद्र में भाजपा सरकार का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार के गठन में तृणमूल अहम भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है