ठग गिरोह का भंडाफोड़, चार अरेस्ट
विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने टूर एंड ट्रैवल के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले एक अवैध ट्रैवल एजेंसी का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
खुलासा. लोगों को टूर एंड ट्रैवल्स के नाम पर ऑफर का झांसा देकर करते थे ठगी
संवाददाता, कोलकाताविधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने टूर एंड ट्रैवल के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले एक अवैध ट्रैवल एजेंसी का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम राकेश दास है. उसने विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत की थी कि उससे 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सॉल्टलेक के सिटी सेंटर के समीप स्थित उक्त फर्जी कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की. इसके बाद वहां से कई सारे दस्तावेज जब्त कर हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.बताया जाता है कि एक अवैध कंपनी के जरिये लोगों को फोन कर भाग्यशाली विजेता के रूप में उपहार लगने का झांसा दिया जाता था और इनाम पानेवालों को कार्यालय में बुलाया जाता था. वहां जाने पर लोगों को विभिन्न तरह के ऑफर के जरिये झांसे में लिया जाता था. सदस्यता लेने पर शानदार हॉलिडे पैकेज और एक दिन की सैर की सुविधा देने की पेशकश की जाती थी.
झांसे में आनेवाले लोगों को इसके बदले में मोटी रकम ली जाती थी. इस तरह से ही कइयों से ठगी की गयी. राकेश दास की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने इस अवैध कंपनी का भंडाफोड़ किया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है