चलेंगी तीन समर स्पेशन ट्रेनें, आसनसोल मंडल के कई स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे ने हावड़ा व रक्सौल, कोलकाता एवं पटना तथा सियालदह और गोरखपुर के बीच तीन(03) ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
आसनसोल. रेलवे ने हावड़ा व रक्सौल, कोलकाता एवं पटना तथा सियालदह और गोरखपुर के बीच तीन(03) ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गर्मी में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ये समर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 03045 हावड़ा-रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल 25 अप्रैल और 27 जून के बीच हर गुरुवार और सोमवार को (19 ट्रिप) हावड़ा से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. जबकि 03046 रक्सौल-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल 26 अप्रैल और 28 जून के बीच हर शुक्रवार व मंगलवार को (19 ट्रिप) रक्सौल से 16:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अधीन आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी व शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. 03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23 अप्रैल और 27 जून के बीच हर मंगलवार और गुरुवार को (20 ट्रिप) कोलकाता से 23:50 बजे रवाना होगी और यात्रा के अगले दिन 10:25 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि 03136 पटना-कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल 24 अप्रैल और 28 जून के बीच हर बुधवार व शुक्रवार को (20 ट्रिप)12:15 बजे पटना से छूटेगी एवं यात्रा के उसी दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय व शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. 03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 22 अप्रैल और 29 जून के बीच हर सोमवार और शनिवार को (20 ट्रिप) सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के अगले दिन 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जबकि 03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल 23 अप्रैल और 30 जून के बीच हर मंगलवार और रविवार को (20 यात्राएं) गोरखपुर से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के अगले दिन 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी. उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. उक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.