‘मोदी की गारंटी’ की नहीं है कोई ‘वारंटी’ : अभिषेक

सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:18 PM

– सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

कोलकाता. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अन्य दलों की तरह पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी, तृणमूल कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां श्री बनर्जी ने भाजपा के नेताओं व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि असल में ‘मोदी की गांरटी’ की कोई ‘वारंटी’ नहीं है. लोगों से अपील है कि धर्म नहीं, बल्कि कर्म को देखकर अपना वोट दें. आम लोगों के हितों के लिए जिसने काम किया, उसके समर्थन में सामने आयें. दूसरे राज्यों के भाजपा के नेता बंगाल में केवल चुनाव के दौरान दिखते हैं. सवाल है कि क्या गत लोकसभा चुनाव के बाद ‘बाहरी नेताओं’ को देखा गया. जो बंगाल को जानते नहीं, वे यहां के लोगों से वोट कैसे मांग सकते हैं.

श्री बनर्जी ने हाल ही जलपाईगुड़ी में आये तूफान का जिक्र करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से इस जिले के करीब 1,600 परिवार प्रभावित हुए. प्रशासन नियमों के तहत उनकी मदद कर रहा है और आगे भी करेगा. सवाल यह है कि तूफान के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी सभाओं के लिए बंगाल आये, लेकिन क्या वे तूफान पीड़ितों से मिले. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बंगाल को जानते नहीं, केवल यहां का विरोध करते हैं. वे लोग क्या बंगाल के लोगों को गारंटी देंगे. बंगाल दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किये. ‘मोदी की गारंटी’ की कोई वारंटी नहीं है. केवल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की सरकार वादा निभाती है.

भाजपा और उसके नेता ‘बाहरी व बंगाल विरोधी’ हैं, यदि ऐसा नहीं होता, तो वर्ष 2021 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भाजपा नीत केंद्र सरकार ‘प्रतिशोध की राजनीति’ नहीं करती और राज्य के पैसे को नहीं रोक कर रखती. भाजपा नेता केवल चुनाव के दौरान ही राज्य में आते हैं. जनता राज्य का धन रोकने के लिए भाजपा को लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी. श्री बनर्जी यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेखलीगंज ब्रिज के निर्माण का कार्य जरूर पूरा होगा.

Next Article

Exit mobile version