वोट दो-नोट दो के नारे के साथ मतदाताओं के पास जा रहे एसयूसीआइ उम्मीदवार रब्बानी
कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एसयूसीआइ(सी) के उम्मीदवार जुबैर रब्बानी मतदाताओं से वोट के साथ नोट भी मांग रहे हैं.
कोलकाता. लोकसभा चुनाव में जब सभी पार्टी के उम्मीदवार पैसा बहा रहे हैं. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की रकम निर्धारित कर दिया है. बावजूद इसके करोड़ों रुपये चुनाव के दौरान जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ रहा है. इन सबके बीच, कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एसयूसीआइ(सी) के उम्मीदवार जुबैर रब्बानी मतदाताओं से वोट के साथ नोट भी मांग रहे हैं. श्री रब्बानी हिंदी भाषा में प्रश्न पत्र दिलाने का आंदोलन कर अपनी मांग मनवाने में सफल होकर सुर्खियों में आये. इसके बाद तारातला व खिदिरपुर में विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर आंदोलन भी किये थे. एसयूसीआइ के होल टाइमर जुब्बैर को पार्टी ने दक्षिण कोलकाता सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारा है. जुबैर का कुल जमा खर्च शून्य है. ऐसे में पार्टी द्वारा मिल रहे सहयोग और आम लोगों के चंदे के दम पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. जुबैर ने बताया कि उनकी पार्टी मेहनतकश मजदूरों की पार्टी है, इसलिए काॅरपोरेट घराने या फिर पूंजीपतियों से वे लोग चंदा नहीं लेते, क्योंकि उनकी लड़ाई पूंजीपति वर्ग से है. इसलिए नीतिगत रूप से वह लोग आम लोगों से ही चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं. यही वजह है कि जब हम अपनी बात लेकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं, तो उनसे वोट देने के साथ नोट भी मांग रहे हैं, ताकि सीमित संसाधन के बीच चुनाव मजबूती के साथ लड़ सकें और जीत कर जनता की आवाज संसद में बुलंद कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है