आयोग ने पश्चिम बंग दिवस मनाने के लिए राज्य सरकार को शर्तों के साथ दी अनुमति
विज्ञापन में भी सीएम के फोटो का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश
– विज्ञापन में भी सीएम के फोटो का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश कोलकाता. विधानसभा की अनुमति पर इस साल पहली बार 14 अप्रैल को ””””पश्चिम बंग”””” दिवस राज्य सरकार द्वारा मनाया जायेगा. इस दिन कोलकाता के कैथेड्रल चर्च में इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की ओर से किया जायेगा. इस दिवस को मनाने के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. आयोग ने अनुमति दे दी है. पर चुनाव आयोग की शर्तों को मानते हुए राज्य को पश्चिम बंग दिवस मनाना होगा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को कुछ निर्देश दिये हैं, जिसके अनुसार, मुख्यमंत्री या अन्य कोई मंत्री व विधायक उक्त कार्यक्रम में मंच पर न तो बैठ सकते हैं और न ही संचालन कर सकेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को मनाने से पहले राज्य सरकार विज्ञापन जारी कर सकती है. पर इस विज्ञापन में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या दूसरे किसी मंत्री के फोटो का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. यह भी कहा गया है कि पश्चिम बंग दिवस मानने के दौरान कैथेड्रल चर्च में आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ही किया जायेगा. आयोग के इन सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राज्य सरकार को पश्चिम बंग दिवस मनाना होगा.