रथयात्रा पर नवद्वीप धाम के लिए स्पेशल ट्रेनहावड़ा. रथ यात्रा के मद्देनजर नवद्वीप धाम जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हावड़ा मंडल ने नवद्वीप धाम स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन सात जुलाई (रविवार) और 15 जुलाई (सोमवार) को क्रमश: हावड़ा और नवद्वीप धाम स्टेशन से रवाना होंगी. इस दौरान एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. हावड़ा-नवद्वीप घाम ईएमयू स्पेशल हावड़ा से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे नवद्वीप धाम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 10.32 बजे बैंडेल स्टेशन पर तीन मिनट के लिए रुकेगी. वापसी में, नवद्वीप धाम-हावड़ा ईएमयू स्पेशल नवद्वीप धाम स्टेशन से दोहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम पांच बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में बंडेल स्टेशन पर अपराह्न 3.55 बजे दो मिनट के लिए रुकेगी.
रथ यात्रा के मद्देनजर नवद्वीप धाम जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हावड़ा मंडल ने नवद्वीप धाम स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
हावड़ा. रथ यात्रा के मद्देनजर नवद्वीप धाम जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हावड़ा मंडल ने नवद्वीप धाम स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन सात जुलाई (रविवार) और 15 जुलाई (सोमवार) को क्रमश: हावड़ा और नवद्वीप धाम स्टेशन से रवाना होंगी. इस दौरान एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. हावड़ा-नवद्वीप घाम ईएमयू स्पेशल हावड़ा से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे नवद्वीप धाम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 10.32 बजे बैंडेल स्टेशन पर तीन मिनट के लिए रुकेगी. वापसी में, नवद्वीप धाम-हावड़ा ईएमयू स्पेशल नवद्वीप धाम स्टेशन से दोहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम पांच बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में बंडेल स्टेशन पर अपराह्न 3.55 बजे दो मिनट के लिए रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है