पीएचई दफ्तर से पाइप चोरी के मामले में छह गिरफ्तार
अदालत ने सभी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के मिनाखां थाने की पुलिस ने पीएचई दफ्तर से पाइप जलापूर्ति के लिए रखी पाइप की चोरी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, मिनाखां के कुशंग्रा इलाके से पीएचई दफ्तर में सैकड़ों पाइप रखी गयी थी, जिसमें से 100 पाइप गत सोमवार को चोरी हो गयी. मंगलवार को इसे लेकर ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शुक्रवार रात मोहम्मद इस्माइल हक, असराफुल हक, रजमुद्दीन शेख समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने रात में पाइप चोरी कर बेच दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.