17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal : प्रभात खबर ने आयोजित किया ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’, हंस-हंस कर लोटपोट हुए दर्शक

Advertisement

West Bengal : प्रभात खबर की ओर से कला मंदिर में रविवार को आयोजित ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’ में हास्य कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद दर्शक लोटपोट हो गये. हास्य कलाकार सुशील खरबंदा ने कपिल शर्मा शो की गुत्थी के किरदार को बखूबी निभाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर की ओर से कला मंदिर में रविवार को आयोजित ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’ में हास्य कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद दर्शक लोटपोट हो गये. हास्य कलाकार सुशील खरबंदा ने कपिल शर्मा शो की गुत्थी के किरदार को बखूबी निभाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

- Advertisement -
Pk 232
West bengal : प्रभात खबर ने आयोजित किया ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’, हंस-हंस कर लोटपोट हुए दर्शक 6

एक बार महिला के वेश में, तो एक बार अमिताभ बच्चन के किरदार में बेहतरीन मिमिक्री की. वहीं, हास्य कलाकार जिम्मी मोजेज ने भी कई कलाकारों की स्टैंडअप कॉमेडी कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. टीवी एवं रियलिटी शो पर भी व्यंग्यात्मक चुटकुले सुनाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया.

Pk 2322
West bengal : प्रभात खबर ने आयोजित किया ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’, हंस-हंस कर लोटपोट हुए दर्शक 7

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेनको गोल्ड एंड डायमंड के सीनियर मैनेजर मोहम्मद वसीम, मीनू साड़ी के मालिक निर्मल अग्रवाल, होटल स्वागत (हाजरा) के मालिक प्रहलाद लाटा, ओनेक्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक एच अग्रवाल, हर्षा अग्रवाल उपस्थित रहे. ममता एंड सुमित बिन्नानी फाउंडेशन कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में जुड़ा रहा.

Pk 2322221
West bengal : प्रभात खबर ने आयोजित किया ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’, हंस-हंस कर लोटपोट हुए दर्शक 8

फाउंडेशन की ओर से सुनील गोयनका मौजूद रहे. अतिथियों ने कहा कि जीवन में हंसना बहुत जरूरी है. इस तरह के लाफ्टर शो में जब लोग खुलकर हंसते हैं, तो उनका स्ट्रेस कम हो जाता है. किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लाना भी बहुत बड़ी कला है. होली से पहले लोगों को खुशी से सराबोर करने की प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है. कार्यक्रम में जैन ग्रुप के संस्थापक व सीएमडी प्रेम जैन, गणेश फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी के निदेशक अजय मिमानी, आरआर ज्वेलर्स के निदेशक रतनलाल अग्रवाल, ड्रिलोलिया केमिकल के विवेक ड्रोलिया व अजय ड्रोलिया, श्रीगोडा इंश्योरेंस ब्रूकर्स लिमिटेड के कमल प्रसाद चौधरी व श्यामलता चौधरी, इंडियन बैंक के शाखा उपप्रबंधक सौरभ सिंह, सतीश जालान क्लासेस के ओनर सीए सतीश जालान, सीए गिरीश गनेड़ीवाल, सीए राजू हरलालका, संतोष सर्राफ, दीपक टांटिया, प्रभा टांटिया, मनोज पराशर अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Pk 2
West bengal : प्रभात खबर ने आयोजित किया ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’, हंस-हंस कर लोटपोट हुए दर्शक 9

मौके पर उद्योगपति जेपी सिंह (सिल्वन प्लाई), नवरत्न पसारी, काशी प्रसाद खंडेलवाल, पूर्व डिप्टी मेयर मीना देवी पुरोहित, ज्योतिष आचार्य, राकेश पांडेय, मारवाड़ी संस्कृति मंच के अध्यक्ष निरंजन कुमार अग्रवाल, कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर बजाज, कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चमरिया, गोपाल दमानी, देवेंद्र भागड़, संजय हरलालका, पीयूष दोषी, तुषार दोषी, महेंद्र अग्रवाल, जयदीप सिंह, डॉ एपी राय, यादव कुमार चेनानी, मनोरमा भांगड़, भोला सोनकर, डॉ रेखा वैश्य, डॉ रेखा रजक सहित कई गणमान्य की भी उपस्थिति रही.

Pk
West bengal : प्रभात खबर ने आयोजित किया ‘द ग्रेट लाफ्टर शो’, हंस-हंस कर लोटपोट हुए दर्शक 10

प्रभात खबर के वरिष्ठ स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज की जीवन शैली में लोग हंसना भूल गये हैं, क्योंकि जीवन में स्ट्रेस बढ़ गया है. तनावमुक्त जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है. चेहरे पर मुस्कुराहट भी एक औषधि का काम करती है. होली से पहले अपने पाठकों को हंसी व खुशी देने के लक्ष्य से पिछले कुछ वर्षों से प्रभात खबर लाफ्टर शो का आयोजन कर रहा है.

हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम लोगों को एक नयी ऊर्जा देगा. कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया. राकेश रंजन श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, अनुराग वर्मा, अंजु वर्मा ने कहा कि इस शो में लोगों को खुलकर हंसने का मौका मिला है. ऐसा मनोरंजन बहुत जरूरी है. होली से पहले इस तरह के शो का उनके पूरे परिवार ने जमकर आनंद उठाया. आयोजन को सफल बनाने में प्रभात खबर के निदेशक जीडी लाखोटिया, बिजनेस हेड सुशील सिंह, एजीएम (सर्कुलेशन) बादल चंद्र गोरेन, अकाउंट्स हेड समरजीत कुमार और पूरी टीम का सक्रिय सहयोग रहा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें