संवाददाता, कोलकाता
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत राज्य की नौ सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. इस बार भी यहां रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय और शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अमित मालवीय ने इस बाबत सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस बूथ एजेंटों को धमकाया गया.
राज्य सरकार पर अमित मालवीय ने लगाये गंभीर आरोप : अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया साइट ””””””””एक्स”””””””” पर लिखा : ममता बनर्जी के आदेश पर आधी रात को राज्य सरकार द्वारा ऑपरेशन चलाया गया. राज्य पुलिस संदेशखाली के बूथ एजेंटों के हर घर में जा रही है. महिलाओं और बूथ एजेंटों के साथ गाली-गलौच की जा रही है. धमकी दी जा रही है. पुलिस ने उन लोगों के वोटर आइडी कार्ड तक छीन ली है. उन्हें एक जून को बूथ पर न जाने को कहा गया. पूरे इलाके में लाइट गुल कर दी गयी. स्थानीय तृणमूल के गुंडे पुलिस को निर्देशित कर रहे हैं. क्या यह वैधानिक प्रक्रिया है. ममता बनर्जी को अपने इस पाप का भुगतान करना होगा. लेकिन अभी के लिए हम अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत दखल देना चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी ने भी तृणमूल सरकार को घेरा : वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा : चुनाव से पहले संदेशखाली को दबाने के लिए ममता बनर्जी की आखिरी कोशिश. सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और सिविक वॉलंटियर्स संदेशखाली के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर मतदाताओं, खास तौर पर महिलाओं को डरा रहे हैं. हालांकि संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 153 और 154 बरमोजुर 2 इलाके में संदेशखाली की महिलाओं ने उनका सामना किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है