बैंक व आभूषण व्यवसायियों के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस की बैठक
बैठक में शहर के विभिन्न बैंकर्स व ज्वेलरी दुकानों के मलिक मौजूद थे.
दुर्गापुर. कमिश्नरेट के विभिन्न इलाकों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी ) की ओर से कई तरह के अभियान जारी हैं. शुक्रवार को दुर्गापुर के बिधाननगर स्थित निजी होटल के सभागार में न्यू टाउनशिप थाने की ओर से बैंक अधिकारियों और स्वर्ण व्यवसायियों को लेकर सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शहर के विभिन्न बैंकर्स व ज्वेलरी दुकानों के मलिक मौजूद थे. बैठक के दौरान बैंकों एवं ज्वेलरी दुकानों में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सीसीटीवी को चुस्त दुरुस्त करने के साथ-साथ ठगी के लिए साइबर क्राइम रोकने के लिए जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य तौर से मौजूद एसीपी दुर्गापुर ( ईस्ट) सुबीर राय ने कहा कि ज्वेलरी शो रूम, गोल्ड लोन देने वाले संस्थान, बैंक अधिकारियों को लेकर बैठक में सेफ्टी बढ़ाने पर चर्चा की गयी. अक्सर अपराधी बाहरी राज्य से आकर शहर में क्राइम करते हैं. बढ़ रहे क्राइम को कैसे रोका जाये, इसके लिए क्या क्या जरूरत है. इन सभी विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में व्यवसायियों ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अपराध का दायरा बढ़ा है. अपराधी अपराध के लिए डिजिटल तरीकों का भी आये दिन इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे बचने के लिए व्यवसाय से जुड़े लोगों को सजग व सचेत रहना होगा. हर संस्थान में सीसीटीवी लगाना व सुरक्षा गार्डों की बढ़ोतरी अनिवार्य है. पुलिस अपराध रोकने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहती है. इसके लिए व्यवसायियों को जागरूक होना होगा. इस तरह के कार्यक्रम विभाग की ओर से समय समय पर आयोजित किये जाते हैं. मौके पर थाना प्रभारी मानव घोष व फांड़ी के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है