तीन महीने से राशन न मिलने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस के साथ भी लोगों की बहस हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:15 AM

जामुड़िया. बीते तीन महीनों से राशन नहीं मिलने पर शुक्रवार को राशन उपभोक्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना जामुड़िया के वार्ड नंबर 10 की है. राशन डीलर पिछले तीन माह से राशन की पर्ची तो काट रहे हैं लेकिन ग्राहकों को राशन नहीं दे रहे हैं. शुक्रवार को उन्हें राशन देना था, सुबह से ही राशन दुकान के सामने लंबी लाइन लगी थी, लेकिन एक बार फिर राशन नहीं मिलने से स्थानीय ग्राहक नाराज हो गये और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस के साथ भी लोगों की बहस हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से उन्हें उनका राशन नहीं मिला है. वे बार-बार आते हैं लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. शुक्रवार को राशन देने की बात थी लेकिन एक बार फिर राशन नहीं मिला. यही वजह है कि उन्होंने रोड जाम कर दिया. इस बारे में 10 नंबर वार्ड के साथ पार्षद प्रतिनिधि भोला पासवान ने कहा कि इस वार्ड में लगातार इस तरह की मुश्किलें आ रही हैं. लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जरूर इसमें कोई गड़बड़ हो रही है जिसकी सही तरीके से जांच की जानी चाहिए. बार-बार लोगों को ऐसे परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर राशन वितरण के साथ जो लोग जुड़े हुए हैं यह उनकी जिम्मेदारी है कि लोगों को सही समय पर उचित मात्रा में राशन मिले. लेकिन बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जिससे लोग परेशान हो चुके हैं. वही इस बारे में मातरा नेता नोमान अशरफ खान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राशन भ्रष्टाचार कोई नयी बात नहीं है. जिस राज्य के खाद्य मंत्री जेल में हैं. उस विभाग के अधिकारी किस तरह से काम करेंगे यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से कई बार इस विषय पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गयी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. लोगों को अपने हक के राशन के लिए तरसना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर सभी राशन डीलरों के साथ पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता में एक बैठक करनी होगी और राशन डीलरों को यह बता देना होगा कि उन्हें सही समय पर लोगों को राशन देना होगा. जो ऐसा नहीं कर पायेंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version