आसनसोल स्टेशन पर फूड हैंडलरों की टीशर्ट पर अब रहेगा क्यूआर कोड

रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष नजर

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:25 AM

आसनसोल. भारतीय रेलवे की नयी पहल के तहत अब स्टेशनों के स्टालों पर फूड हैंडलरों का भी ड्रेस कोड होगा. अवैध वेंडर पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे की ओर से सकारात्मक कदम उठाया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों के खान पान की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जा रही है. कई बार देखा गया है खान पान की वस्तुों को लेकर कई बार शिकायतें मिल रही थीं. इसी को देखते हुए यह नियम लागू किया गया है.

आसनसोल स्टेशन में लागू हुआ नियम : आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर ए सिल्वा मार्शल ने बताया कि रेलवे बोर्ड की एक नयी गाइडलाइन उनके पास भी आई है. आसनसोल रेल मंडल में कुल 40 फुट स्टालों पर फूड हैंडलरों के लिए ड्रस कोड होगा. स्टॉल के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने फूड हैंडलर कर्मचारियों के लिए रेड कलर की शर्ट पहनना अनिवार्य करें. उस शर्ट पर फूड हैंडलरों का बारकोड भी उपलब्ध रहेगा. जिससे उसन फूड हैंडलरों की जानकारी मिल सकेगी. वे वैध विक्रेता हैं या अवैध, क्यूआर कोड से यह स्पष्ट हो सकेगा.

यात्रियों को उनके संबंध में जानकारी मिल सकेगी. स्टॉल पर चौबीसों घंटे हैंडलरों वह ड्रेस पहननी होगी. अगर वह नहीं पहना तो फूड हैंडलर एवं उनके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. खाने की गुणवत्ता वक्त और सुरक्षा को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब देने के लिए यह कदम उठाया गया है. हैंडलरों के ड्रेस पर यूनिट आइडी एवं क्यूआर कोड के जरिये उनकी पूरी जानकारी मिल सकेगी.

यात्रियों से उचित व्यवहार करने की भी सलाह

रेलवे के इस कदम की सराहना यात्री कर रहे हैं. स्टेशनों के फूड हैंडलरों को यह भी कहा जा रहा है कि वे यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. खाने के सामानों को हैंडल करते वक्त हैंड ग्लव्स व हेड गियर जरूर पहनें. लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए उत्साहित करें. यह नियम प्रथम स्तर पर आसनसोल स्टेशन में चालू किया जा रहा है. श्री सिल्वा ने यह भी बताया कि यह नियम लागू करने से पहले आसनसोल रेल मंडल के जितने भी फूड हैंडलर हैं उनके मालिकों के साथ एक बैठक गयी. जोन में 99 प्लेटफार्मों में यह नियम लागू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version