नदिया : भाजपा के बूथ अध्यक्ष के घर के सामने बमबाज़ी
घटना का आरोप तृणमूल पर लगा है
कल्याणी. नदिया के राणाघाट में भाजपा के बूथ अध्यक्ष के घर के सामने बमबाज़ी की घटना हुई. घटना का आरोप तृणमूल पर लगा है. घटना राणाघाट नगरपालिका के वार्ड आठ स्थित बनर्जी लेन की है. कथित तौर पर शुक्रवार रात भाजपा के बूथ 238 के अध्यक्ष कल्याण घोष के घर के सामने बम फेंका गया. इसके बाद तीन बदमाश भागते देखे गये. घटना के विरोध में उसी रात में भाजपा ने विरोध जुलूस निकाला और राणाधाट थाने के सामने प्रदर्शन किया. घटना की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गयी है.