खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी थाना अंतर्गत हरिनाखुरी इलाके में एक निर्माणाधीन मकान गिरकर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक का नाम मुजीबुर शेख (56) है. वह मुर्शिदाबाद के सागरदिघि थाना अंतर्गत कुठीपाड़ा इलाके का निवासी था. निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने से वह ऊंचाई से गिर गया. गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में उसे केशियारी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है