सरकार की ओर से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

हम इसके बारे में तब तक बात नहीं करते, जब तक कि यह दृश्यात्मक या ध्वनि रूप में सामने नहीं आता.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:03 AM

कोलकाता. राज्य सरकार के बाल व महिला विकास और समाज कल्याण विभाग की पहल पर सोमवार को महानगर में दो दिवसीय ”रोजगार मेला 2024” का शुभांरभ किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, रोजगार मेला के पहले दिन 36 ऐसे विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभायी है. इस मौके पर आइएएस संघमित्रा घोष सहित कई विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

सूत्रों के अनुसार, तीन दिसंबर को ”अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” मनाया जायेगा. इस बारे में आयोग की अध्यक्ष तुलिका दास ने कहा कि तीन दिसंबर को दिव्यांगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस है. इस अवसर पर बाल व महिला विकास एवं समाज कल्याण विभाग की पहल पर रोजगार मेला सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सलाहकार सुदेशना राय ने कहा कि दिव्यांगता हम सभी के भीतर है. हम इसके बारे में तब तक बात नहीं करते, जब तक कि यह दृश्यात्मक या ध्वनि रूप में सामने नहीं आता. अब किसी को भी दिव्यांगता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज हमारे सामने कई सफलता की कहानियां हैं, उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version