बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के दक्षिणेश्वर क्षेत्र में एक शिक्षिका की मौत के मामले में उसके परिजनों ने आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर डनलप चौराहे को जाम कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. जानकारी मिलने पर दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों समझा कर सड़क जाम खत्म कराया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस घटना की जांच जारी है. आरोपी को सजा जरूर मिलेगी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पांच दिसंबर को डनलप स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शिक्षिका जसबीर कौर (58) ने फेसबुक लाइव आकर स्कूल अधिकारियों पर भावनात्मक शोषण का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ दक्षिणेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
शनिवार को उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने दोषियों को उचित सजा देने की मांग को लेकर डनलप चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक स्कूल की प्रिंसिपल को सजा नहीं मिल जाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है