रेल मंत्री से मिले सुकांत, रखी उत्तर बंगाल में रेल सेवाओं के विकास की मांग
आइपीएस अधिकारियों के फेरबदल को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर कसा तंज: वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्य में आइपीएस अधिकारियों के फेरबदल पर सत्तारूढ़ पार्टी पर तंज कसा.
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर बंगाल में रेल सेवाओं का विकास करने के लिए कई प्रस्ताव पेश किये. बताया गया है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और बालुरघाट संसदीय क्षेत्र में स्थित स्टेशनों पर आधारभूत सुविधाओं का विकास करने सहित अन्य मांगे रखीं. आइपीएस अधिकारियों के फेरबदल को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर कसा तंज: वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को राज्य में आइपीएस अधिकारियों के फेरबदल पर सत्तारूढ़ पार्टी पर तंज कसा. श्री मजूमदार ने बुधवार को एक्स के माध्यम से कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे अधिकारियों का तबादला किया है, जो प्रिंस ऑफ कैमक स्ट्रीट के करीबी थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिछले कुछ फैसलों से पता चलता है कि तृणमूल के भीतर सत्ता के केंद्र का स्थानांतरण हो गया है. इस मुद्दे पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रिंस ऑफ कैमक स्ट्रीट के प्रभाव से पुलिस बल अबतक विपक्ष की आवाज दबाने का काम करता था. अब युवराज के करीबी पुलिस अधिकारी के तबादले का मतलब यह है कि अब मुख्यमंत्री स्वयं प्रशासन व पार्टी, दोनों मामले को नियंत्रित करेंगी. श्री मजूमदार ने तंज कसते हुए कहा : बनर्जी परिवार में कलह और कितनी उजागर होगी?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है