अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों ने की आत्महत्या
यहां दीपेन प्रमाणिक का शव फंदे से लटका पाया गया
कोलकाता. महानगर में अलग-अलग जगहों में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र की है. यहां नफीशा खातून नामक 23 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला. दूसरी घटना टॉलीगंज थाना क्षेत्र स्थित शरत बोस रोड की है. यहां प्रदीप कुमार यादव ( 23) नामक युवक को शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. तीसरी घटना श्यामपुकुर थाना क्षेत्र स्थित श्यामबाजार स्ट्रीट की है. यहां दीपेन प्रमाणिक का शव फंदे से लटका पाया गया. इधर, फूलबागान स्थित बीसी रॉय अस्पताल परिसर में अचेतावस्था में एक व्यक्ति को पाया गया. चिकित्सकों ने मृत करार दिया. मृतक की पहचान विपुल मंडल (35) के रूप में हुई है. वह गाइघाटा इलाके का निवासी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है