सोदपुर से मध्यमग्राम तक निकली रैली
प्रतिनिधि, बैरकपुर
आरजी कर मामले में न्याय की मांग और दोनों मुख्य आरोपियों की जमानत के विरोध में उत्तर 24 परगना के सोदपुर में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआइ की ओर से सोमवार को न्याय रैली निकाली गयी, जो सोदपुर ट्रैफिक मोड़ से मध्यमग्राम तक गयी.
रैली में एसएफआइ केंद्रीय कमेटी के सदस्य सृजन भट्टाचार्य, वामपंथी नेता सायनदीप मित्रा, पलास दास समेत अन्य वामपंथी नेता मौजूद थे. रैली की शुरुआत से पहले, सोदपुर ट्रैफिक मोड़ के निकट बीटी रोड पर एक सभा हुई. इस दौरान सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है, भले ही सीबीआइ जांच बंद कर दे, जनता अदालत नाम की भी कोई चीज होती है. उन्होंने तृणमूल और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तृणमूल और भाजपा की स्वीकार्यता निचले स्तर पर चली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है