चावल की आपूर्ति के लिए केंद्र से अब तक नहीं मिले 14 हजार करोड़ रुपये: ममता
खाद्य साथी योजना बंगाल में खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है, राज्य की आबादी को रियायती दर पर चावल और गेहूं उपलब्ध कराना है.
कोलकाता. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य को पीडीएस के माध्यम से चावल की आपूर्ति के लिए केंद्र से अब तक 14 हजार करोड़ रुपये नहीं मिले हैं. विधानसभा में कहा कि पीडीएस के माध्यम से चावल देने के लिए हमें केंद्र से सब्सिडी के रूप में 60 प्रतिशत राशि मिलती है, जो अब तक हमारे पास नहीं पहुंची है. फिर भी राज्य अपने खजाने से खर्च वहन कर रहा है, ताकि गरीब वंचित न रहें. राज्य की खाद्य साथी योजना में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो पात्र हैं. लेकिन केंद्र द्वारा निर्धारित मानदंडों पर खरे नहीं उतरते. खाद्य साथी योजना बंगाल में खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है, राज्य की आबादी को रियायती दर पर चावल और गेहूं उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है