बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बीजेएमसी ने निकाला जुलूस

चिन्यमय ठाकुर की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता मज़दूर सेल ( बीजेएमसी) ने मुरलीधर सेन लेन स्थित बीजेपी कार्यालय से मंगलवार को एक प्रतिवाद जुलूस निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:34 AM

कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और चिन्यमय ठाकुर की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता मज़दूर सेल ( बीजेएमसी) ने मुरलीधर सेन लेन स्थित बीजेपी कार्यालय से मंगलवार को एक प्रतिवाद जुलूस निकाला.

भारतीय जनता मजदूर सेल के चैयरमेन विश्वप्रिय राय चौधरी, स र्वभारतीय सभापति अर्णव चटर्जी, राज्य सभापति तन्मय गोराई, महासचिव प्रसेनजीत कर, स्वरूप चटर्जी, दिलीप राई, बबलू बाल सहित नाॅर्थ कोलकाता डिस्ट्रिक कमेटी के अध्यक्ष राजू अयंगर ने इस जुलूस का नेतृत्व किया. धर्मतला स्थित वाई चैनल की तरफ़ आगे बढ़ने के क्रम में इस जुलूस को इंडियन एयरलाइंस के सामने पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने बालीगंज प्लेस पहुंच कर विदेश मंत्रालय के सचिव को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. ‎

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version