अभ्यर्थियों को मिलेगी शिक्षक की नौकरी शीघ्र होगी काउंसेलिंग

उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में पैनल अभ्यर्थियों के न आने से प्रतीक्षा सूची में नाम आने वाले अभ्यर्थियों की संभावना बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:35 AM

कोलकाता. उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती पैनल में नौकरी करने से अभ्यर्थी कतरा रहे हैं. एसएससी वेटिंग लिस्ट वाले नौकरी चाहने वालों को दिसंबर के तीसरे हफ्ते में बुलाने जा रहा है. स्कूल सेवा आयोग 16 से 24 दिसंबर के बीच प्रतीक्षा सूची के नौकरी अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाने जा रहा है. उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में पैनल अभ्यर्थियों के न आने से प्रतीक्षा सूची में नाम आने वाले अभ्यर्थियों की संभावना बढ़ती जा रही है. स्कूल सेवा आयोग के अनुसार, प्रतीक्षा सूची से लगभग 5,000 नौकरी चाहने वालों की सूची तैयार की गयी है. पैनल में नौकरी के इच्छुक 8749 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग पूरी हो चुकी है. इनमें अनुपस्थित व अस्वीकृत नौकरी चाहने वालों की संख्या 2072 है. स्वीकृति मिलने के बावजूद नियुक्ति पत्र देने में देरी से शिक्षक परेशान हो रहे हैं. स्कूल सर्विस कमीशन ने अधिसूचना जारी की है. काउंसेलिंग के दूसरे दौर में प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों में से रिक्त सीटों के आधार पर 2072 उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. स्कूल सर्विस कमीशन की ओर से यह सूचना जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version