लैपटॉप चोरी करने पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य हावड़ा अंतर्गत हावड़ा मैदान इलाके में गुरुवार देर रात संदिग्ध तरीके से घूम रहे एक युवक को हावड़ा थाने की पुलिस ने दबोच लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:00 AM

लैपटॉप खरीदने वाले को भी पुलिस ने दबोचा

संवाददाता, हावड़ा

मध्य हावड़ा अंतर्गत हावड़ा मैदान इलाके में गुरुवार देर रात संदिग्ध तरीके से घूम रहे एक युवक को हावड़ा थाने की पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह, यहां दुकानों में लैपटॉप चोरी करने के इरादे से पहुंचा था. युवक का नाम मोहम्मद इस्लाम (37) है.

वह डोमजूर के बांकड़ा का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह महीनों में जगाछा और हावड़ा मैदान इलाके की अलग-अलग दुकानों से चार लैपटॉप चोरी की है. उसने यह लैपटॉप बांकड़ा के रहने वाले मोहम्मद चांद को बेचा है. पुलिस बांकड़ा पहुंची और चार लैपटॉप को बरामद कर मोहम्मद चांद को भी गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को दोनों आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने दोनों को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version