Jamshedpur News : इंटक के अधिवेशन में शामिल हुए मजदूर नेता
Jamshedpur News : इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में शहर के मजदूर नेता शामिल हो रहे हैं. यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज ने अपने युवा साथियों के साथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया.
यूथ इंटक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की चर्चा
Jamshedpur News :
इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में शहर के मजदूर नेता शामिल हो रहे हैं. यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज ने अपने युवा साथियों के साथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. इस दौरान यूथ इंटक को मजबूत बनाने को कहा. साथ ही इंटक को आगे ले जाकर कांग्रेस को भी मजबूत बनाने को कहा गया, ताकि पार्टी मजबूत बन सके.शुक्रवार को अधिवेशन का रजिस्ट्रेशन हुआ. यहां से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे समेत अन्य लोग शामिल हो रहे हैं. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है