पंचायत सदस्य पर नकली दस्तावेज बनाने का आरोप

डोमजूर थाना अंतर्गत बेगड़ी ग्राम पंचायत के सदस्य रबीउल खान पर फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:55 AM

डोमजूर थाना अंतर्गत बेगड़ी ग्राम पंचायत की घटना

प्रतिनिधि, हावड़ा

डोमजूर थाना अंतर्गत बेगड़ी ग्राम पंचायत के सदस्य रबीउल खान पर फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया है. जानकारी के अनुसार, बेगड़ी इलाके के रहने वाले शेख हफीजुल अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंचायत कार्यालय गये थे. यहां पंचायत सदस्य रबीउल खान ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए उससे 2500 रुपये लिये. बताया जा रहा है कि बेगड़ी इलाके में ही रबीउल का आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाने की एक दुकान है.

हफीजुल ने बताया कि पिछले दिनों उसे मालूम हुआ कि रबीउल खान ने उसके बेटे का नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिया है. फिर पीडित ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. वहीं, आरोपी पंचायत सदस्य का कहना है कि सारे आरोप गलत हैं. पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version