Jamshedpur News : डीसी ने एडीएम, एसडीओ, परियोजना निदेशक को सौंपी अस्पतालों की जिम्मेदारी

Jamshedpur News : जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर और सुव्यवस्थित करने के लिए डीसी अनन्य मित्तल ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:55 AM

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर और सुव्यवस्थित करने की पहल

Jamshedpur News :

जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर और सुव्यवस्थित करने के लिए डीसी अनन्य मित्तल ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे अस्पतालों का समय-समय पर पर्यवेक्षण (निगरानी करने का काम) एवं नियमित अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और आमजनों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके. सभी पदाधिकारी नियमित रूप से जांच कर अपनी रिपोर्ट डीसी को देंगे और उसके आधार पर उसमें सुधार की जायेगी. आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी को डिमना चौक स्थित नवनिर्मित 750 बेड के अस्पताल, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था (एडीएम) को साकची स्थित एमजीएम अस्पताल और धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार को परसुडीह स्थित सदर अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह शहर आये थे. इस दौरान एमजीएम और सदर अस्पताल को बेहतर ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version